यूपी में कहां है सुग्रीव का किला, श्री राम के स्वागत के लिए त्रेतायुग में भरत ने कराया था निर्माण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2522164

यूपी में कहां है सुग्रीव का किला, श्री राम के स्वागत के लिए त्रेतायुग में भरत ने कराया था निर्माण

CM Yogi In Ayodhya: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रम के तहत सीएम योगी अयोध्या में एक घंटे 50 मिनट तक रहेंगे.

Ayodhya (प्रतीकात्मक फोटो)

Ayodhya News: यूपी में बुधवार को 9 विधानसभाओं पर उपचुनाव के लिए मतदान है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच कर प्रभु रामलला के दरबार में हाजिर लगाएंगे. सीएम योगी सबसे पहले अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राम मंदिर का दर्शन के बाद निर्माण कार्यों को भी देखेंगे. इसके बाद सुग्रीव किला में नवनिर्मित श्री राजगोपुरम का अनावरण करेंगे. यहां श्रीमद परमहंस श्रीरंगम सहित रामनगरी के प्रमुख धर्माचार्य भी उपस्थित रहेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तैयारी का जायजा लिया और मंदिर की तैयारियो को देखा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम

दोपहर 2.05 बजे राम कथा पार्क, अयोध्या पहुंचेंगे सीएम

हेलीपैड से सीधे जाएंगे हनुमानगढ़ी, करेंगे दर्शन पूजन

हनुमानगढ़ी के बाद रामलला के करेंगे दर्शन पूजन

सुग्रीव किला में नवनिर्मित राजगोपुरम का करेंगे अनावरण

राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का करेंगे अनावरण

3.50 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड के लिए होंगे रवाना

शाम 4.20 बजे तुलसीपुर, बलरामपुर पहुंचेंगे सीएम

4.25 बजे कार द्वारा देवीपाटन मंदिर को जाएंगे सीएम

4.30 बजे देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर पहुंचेंगे सीएम योगी

देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे सीएम

सुग्रीव किला में श्रीराजगोपुरम के अनावरण महोत्सव

सीएम योगी का इस बार का अयोध्या दौरा मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय परंपरा के सुग्रीव किला में श्रीराजगोपुरम के अनावरण महोत्सव में शामिल होने के लिए हो रहा है. इसकी शुरुआत 16 नवंबर से हो गई है. इस महोत्सव के दौरान पिछले तीन दिनों से मंदिर में स्थापित दक्षिण भारतीय शैली की अलग-अलग मूर्तियों का पूजन किया जा रहा है.

सुग्रीव किला

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु जब इस मार्ग से प्रवेश करेंगे तो सबसे पहले सुग्रीव किला का यह गोपुरम द्वार ही पड़ेगा. जहां पर प्रवेश करने के बाद श्रीराम जानकी का दर्शन मिलेंगे. द्वार के चारों तरफ देवी देवताओं की मूर्तियां बनी हुई हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री भी शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.

अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि परिसर के बेहद करीब स्थित अत्यंत पौराणिक स्थल सुग्रीव किला को अयोध्या की पुनः स्थापना के दौरान महाराजा विक्रमादित्य ने इस किले का भी जीर्णोद्धार कराया था . इस मंदिर में आज भी भगवान श्री राम माता सीता तथा लक्ष्मण भरत शत्रुहन के साथ राजा सुग्रीव की भी पूजा होती है.

इस प्राचीन किले का निर्माण त्रेतायुग में महाराजा भरत ने भगवान श्री राम के लंका पर विजय करके अयोध्या वापस लौटने के समय भगवान श्री राम के स्वागत के लिए माणियो से बनवाया था . जिसके बाद अयोध्या के राजा भगवान श्री राम ने इस स्थान को महाराजा सुग्रीव को अयोध्या में रहने के लिए के लिए दे दिया था . तभी से यह प्रसिद्ध स्थान सुग्रीव किला के नाम से जाना जाता है आज भी इस स्थान की पौराणिकता पुरातत्व विभाग में दर्ज है .

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ayodhya News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news