Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649871
photoDetails0hindi

बसेगा नया बरेली शहर, टाउनशिप के लिए मिलेगा मोटा मुआवजा, 5 गांवों के किसान बनेंगे करोड़पति

Bareilly New Township: बरेली में पीलीभीत हाईवे के किनारे बीडीए नई टाउनशिप बनाएगी. नया बरेली शहर बसाने की योजना पर काम शुरू हो गया है.  यह शहर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थापित किया जाएगा. इस परियोजना के तहत, शहर के विकास के लिए नए आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र बनाए जाएंगे.

नई टाउनशिप से सुधरेगी आर्थिक व्यवस्था

1/10
नई टाउनशिप से सुधरेगी आर्थिक व्यवस्था

नया शहर बसने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा.नया शहर बसने से बुनियादी ढांचे जैसे कि सड़कें, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, और शिक्षा सुविधाओं में सुधार होगा.

 

कहां बनेगी नई टाउनशिप

2/10
कहां बनेगी नई टाउनशिप

हाईवे किनारे नई टाउनशिप बनाने की कवायद शुरू हो गई है. सदर तहसील के अडपुरा जागीर, आसपुर खूबचंद, कुम्हरा, कलापुर और हरहरपुर गांव के रकबे पर नई टाउनशिप प्रस्तावित है. चिह्नित पांचों गांवों में सबसे कम सर्किल रेट 75 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर कलापुर गांव की सामान्य कृषि भूमि का है. 

 

टाउनशिप के लिए आसानी से मिलेगी जमीन

3/10
टाउनशिप के लिए आसानी से मिलेगी जमीन

महायोजना में इन गांवों की जमीन के आवासीय उपयोग के लिए कोई पाबंदी नहीं है और न ही कोई गांव चकबंदी प्रक्रिया में है. इस वजह से यहां भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आसान होगी.

 

किसानों को सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा

4/10
किसानों को सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा

किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देकर जमीन ली जाएगी.  उप निबंधक कार्यालय से जारी सर्किल रेट लिस्ट के मुताबिक, कुम्हरा गांव सड़क के किनारे की जमीन का सर्किल रेट अधिकतम 2.40 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है.  इसका चार गुना यानी कि मुआवजा 9.60 करोड़ प्रति हेक्टेयर बनेगा.

 

क्या होंगी सुविधाएं

5/10
क्या होंगी सुविधाएं

इस आवासीय योजना में चौड़े-चौड़े रोड, बड़े-बड़े पार्क, सरोवर साइकिल ट्रैक, आधुनिक टॉयलेट, आधुनिक पुस्तकालय, कैंटीन के साथ योग केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग पॉइंट और अस्पताल सुविधाओं को देने का दावा किया जा रहा है.

 

जानिए क्या-क्या है विकास प्राधिकरण की योजना में?

6/10
जानिए क्या-क्या है विकास प्राधिकरण की योजना में?

रामगंगा आवासीय योजना में 5000 से अधिक आवासीय और व्यवसायिक भूखण्डों का सृजन किया गया है. वहीं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली-बीसलपुर मार्ग और 80 मीटर चौड़े लखनऊ-दिल्ली मार्ग बड़ा बाईपास पर स्थित है. योजना में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड भी बनाई जाएगी.

 

एम्यूजमेन्ट पार्क, कम्यूनिटी सेन्टर

7/10
एम्यूजमेन्ट पार्क, कम्यूनिटी सेन्टर

इन आवासीय परिसर में 18 मीटक तक की चौड़ी सड़क होगी. बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड है. इसके अतिरिक्त आंतरिक सड़कों की चौड़ाई भी 18 मीटर तक है. सभी बिजली की लाइनें पूरी तरह से भूमिगत रखी गई हैं. ग्रेटर बरेली योजना के अंदर एम्यूजमेन्ट पार्क, कम्यूनिटी सेन्टर आदि भी बनाए जा रहे हैं.

 

होटल,हॉस्पिटल, साइबर सिटी....

8/10
होटल,हॉस्पिटल, साइबर सिटी....

आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के साथ होटल, अस्पताल, शैक्षिक संस्थानों, साइबर सिटी, मल्टीप्लेक्स आदि के लिए भी भूखंड रिजर्व हैं. स्पोर्ट्स स्टेडियम, सेंट्रल पार्क और पार्क प्रस्तावित हैं. 

 

कितने वर्ग मीटर के भूखंड

9/10
कितने वर्ग मीटर के भूखंड

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टर-03 (गेट बंद कॉलोनी) के भूखण्डों के क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर के 110 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 212 प्लॉट, 112.50 वर्ग मीटर 20 प्लॉट, सेक्टर-4 के भूखंडों के क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर के 78 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 88 प्लॉट एवं 112.50 वर्ग मीटर के 171 प्लाट हैं.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.