कौन हैं जांबाज आईपीएस अविनाश पांडे, पीलीभीत में आतंकियों को ढेर किया, इनकम टैक्स अफसर की नौकरी छोड़ पहनी थी खाकी
UP News: पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर आतंकी संगठन खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को पीलीभीत में मार गिराया है. इस ऑपरेशन की अगुवाई यूपी पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने की.
पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीलीभीत में ऑपरेशन करके खालिस्तान कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को मार गिराया है. यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में सोमवार सुबह यह कार्रवाई हुई है. इस ऑपरेशन की कमान यूपी पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय ने संभाली.
चौकी पर किया था हमला
2/11
दरअसल पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम से हमला किया गया था. तभी से पुलिस को इन तीनों की तलाश थी. अब पंजाब और यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में तीनों को ढेर कर दिया गया है.
हथियार के साथ पकड़े गए खालिस्तानी
3/11
यह एनकांउटर पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुआ है. तीनों आतंकियों की तलाश में पंजाब पुलिस की टीम यूपी पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी. तीनों दुर्दांत अपराधी गुरदासपुर के रहने वाले थे. उनके पास से दो एके 47 गन एवं दो ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी हुई है.भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं
आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की!
4/11
पुलिस और खालिस्तानी कमांडो फोर्स के आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग की है. गाड़ी पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं, मौके से एक बाइक भी बरामद की गई है.
पंजाब और यूपी के पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
5/11
पंजाब और यूपी के पुलिस के समन्वय से चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में ये बड़ी कामयाबी मिली है. पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि तीन आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है. इन पर गुरदासपुर पुलिस चौकियों पर हमला करने का आरोप था.
पूरनपुर में छिपकर रह रहे थे आतंकी
6/11
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी पीलीभीत के पूरनपुर में छिपकर रह रहे थे. डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई पीलीभीत के एसपी ने की. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस को इन तीनों आतंकियों के जिले में छिपे होने की सूचना मिली थी. सरेंडर करने से इनकार के बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें तीनों आतंकी मारे गए.
ये पुलिस वाले शामिल
7/11
मुठभेड़ में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, SI अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर, SI ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह और एस आई सुनील शर्मा शामिल रहे. बाकी इसमें पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल थी. आइए जानते हैं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के बारे में.
आइए जानते हैं कौन हैं अविनाश पांडेय
8/11
अविनाश पांडेय 2015 बैच के आईपीएस हैं. अविनाश पांडेय वर्तमान में पीलीभीत के एसपी हैं. अविनाश पांडेय मूलरूप से लखीमपुर खीरी के हैं. उनका जन्म 3 फरवरी 1988 में हुआ. एसपी अविनाश पांडेय 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
आइए जानते हैं कौन हैं अविनाश पांडेय
9/11
पुलिस सेवा में आने के बाद कानपुर, बरेली, मेरठ व मैनपुरी में तैनात रह चुके हैं.इससे पहले वह इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर व डाक विभाग में लिपिक पद पर सेवाएं दे चुके हैं.
मारे गए आतंकियों के नाम
10/11
1-गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह, उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
2-वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
3-जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
गुरुदासपुर की इस चौकी पर हुआ था अटैक
11/11
दरअसल, 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड अटैक हुआ था. इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी. कहा गाय था कि पाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस मामले का सरगना है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.