Shahjahanpur News: डबल लेन रामगंगा पुल से बदलेगी शाहजहांपुर की सूरत, देवरिया में खनुआ नदी पर नए ब्रिज का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2506111

Shahjahanpur News: डबल लेन रामगंगा पुल से बदलेगी शाहजहांपुर की सूरत, देवरिया में खनुआ नदी पर नए ब्रिज का ऐलान

Shahjahanpur Hindi News: प्रदेश सरकार जल्द ही शाहजहांपुर में डबल लेन  पुल का निर्माण शुरू करेगी. यह पुल 1802 मीटर लंबा होगा और कोलाघाट तहसील में रामगंगा व बैगुल नदियों पर बनाया जाएगा, आइए जानते हैं  इसे कितने महीनों में पूरा  करने का लक्ष्य रखा गया है.

 

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लगातार काम कर रही है. इसी दिशा में शाहजहांपुर में रामगंगा पुल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. यह नया पुल 1802 मीटर लंबा और डबल लेन होगा, जो कोलाघाट तहसील में रामगंगा और बैगुल नदियों पर बनाया जाएगा. इस परियोजना पर कुल 137.02 करोड़ रुपए का खर्च होगा.

पुराने पुल के समीप बने इस नए पुल से स्टेट हाइवे 163 पर यातायात सुगम होगा इसके साथ ही जलालाबाद, शमशाबाद, मोहम्मदाबाद, सौरिख, बिधूना मार्ग पर यात्रा करना आसान हो जाएगी. इस कार्य को उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पूरा किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

200 मीटर के दो कनेक्टिंग रोड्स जोड़ेंगे नया पुल
रामगंगा पुल के लिए सीएम योगी के मार्गदर्शन में तैयार कार्ययोजना के तहत, पुल को 200 मीटर के दो संपर्क मार्गो से जोड़ा जाएगा. इस परियोजना के तहत कुल 2202 मीटर क्षेत्र में विभिन्न निर्माण व सुरक्षा कार्य किए जाएंगे.

दो वर्ष में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
इस परियोजना के लिए डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट और आर्किटेक्चरल डिज़ाइन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, योगी सरकार ने इस पुल को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. साथ ही, देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के तहत केरवनिया घाट पर खनुआ नदी पर भी एक डबल लेन पुल के निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढे़: Shahjahanpur News: खेत में खुदाई करते ही मिला बंदूकें-तलवारों का ढेर, हथियारों का जखीरा देख मचा हड़कंप

इसे भी पढे़: इस काम को करने से रोका करती थी गुरु, किन्नर को नहीं आया रास, रच डाली हत्या की साजिश

Trending news