बलिया जिले की फेफना विधानसभा से बीजेपी विधायक उपेंद्र तिवारी के परिवार के अन्य सदस्यों का भी सैंपल कोविड टेस्ट के लिए लिया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से योगी मंत्रिमंडल भी नहीं बच पाया है, अब तक कुल चार मंत्रियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. रविवार को राज्य सरकार में युवा कल्याण और खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्होंने शनिवार को अपना टेस्ट करवाया था.
बलिया जिले की फेफना विधानसभा से बीजेपी विधायक उपेंद्र तिवारी के परिवार के अन्य सदस्यों का भी सैंपल कोविड टेस्ट के लिए लिया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए UP के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, 2 अन्य मिनिस्टर भी हो चुके हैं संक्रमित
इससे पहले शनिवार को यूपी सरकार में होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें PGI में भर्ती किया गया. वहीं, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि धर्म सिंह अब संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और होम कॉरंटीन में हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में हफ्ते के 5 दिन ही खुलेंगे दफ्तर और बाजार, 2 दिन रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. यानी उत्तर प्रदेश में सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही दुकानें खुली रहेंगी. सप्ताह के आखिरी दो दिन शनिवार और रविवार को सभी मॉल, बाजार और दुकानें बंद रहेंगी. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दो दिन सैनेटाइजेशन ड्राइव चलाई जाएगी.