Crime Against Woman in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिला से जुड़े अपराधों को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है. साथ ही जनवरी से नवंबर के बीच महिला अपराधों पर कार्रवाई का ब्योरा भी रखा है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष को महिला हिंसा और उत्पीड़न के मुद्दे पर गलत आंकड़े पेश करने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने करारा जवाब दिया. खन्ना ने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था सबसे मजबूत हुई है. पिछले साढ़े सात वर्षों में यूपी में महिला अपराध में गिरावट दर्ज की गई है. अपराधियों को सजा दिलाने में भी सरकार सबसे ज्यादा सफल हुई है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 से 30 नवंबर के बीच 1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन पर 4,18,504 शिकायतें दर्ज की गईं. इसमें 4 लाख 9 हजार 912 शिकायतों का निस्तारण किया गया. इसका अनुपात 97.95 प्रतिशत है. लंबित 8,592 मामलों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
दहेज मृत्यु के मामलों में गिरावट
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि दहेज मृत्यु के मामलों में भी लगातार कमी है. वर्ष 2017 में 2524 मामले सामने आए थे. एक जनवरी 2024 से 31 अक्टूबर तक इस पर 1418 केस दर्ज हुए. वर्ष 2023 में दहेज मृत्यु की 2061 घटनाएं दर्ज की गईं. अपराधियों को सजा दिलाने की बात है तो सरकार ने जितनी तेजी से सजा दिलाने का काम किया है. अभी तक इतिहास में किसी की सरकार ने नहीं किया.
अपराधों पर सजा दिलाने में योगी सरकार अव्वल
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पॉक्सो एक्ट में 2017 में 415 लोगों को सजा हुई. वहीं 2018 में 631 लोगों को सजा हुई थी. वर्ष 2019 में 665 और 2020 में 535 और 2021 में 1230, 2022 में 2313 और 2023 में 2841 और अभी इस वर्ष 1 जनवरी से 15 दिसंबर तक 2440 लोगों को सजा दिलाई गई. स्पेशल अभियान चलाकर 1 जुलाई 2023 से लेकर 11 दिसंबर 2024 तक 48 मृत्युदंड दिए गए. इसी अवधि में 6065 मामलों में आजीवन कारावास, 1046 मामलों में 20 वर्ष और उससे अधिक सजा, 73 मामलों में 15 से 19 वर्ष की सजा, 3610 मामलों में 10 से 14 वर्ष की सजा, 5564 मामलों में 5 से 9 वर्ष की सजा और 22298 मामलों में पांच वर्ष से कम की सजा दिलाने में सफलता मिली.
दुष्कर्म के मामले में तेजी से कार्रवाई
सुरेश खन्ना ने कहा कि जब से भारतीय न्याय संहिता लगी है, तब से 1 जुलाई से लेकर 12 दिसंबर तक 29 लोगों को सजा हुई है. एनसीआरबी के आंकड़ों की अभी तक वर्ष 2022 तक की रिपोर्ट उपलब्ध है. हर क्षेत्र में महिला अपराध में गिरावट दर्ज की गई है. दुष्कर्म मामले में पूरे देश में यूपी का 24वां स्थान है. इस तरह देश के 23 राज्य यूपी से आगे हैं. धारा-354 के मामले में यूपी का 17वां स्थान है. हत्या के मामलों में 1 जनवरी 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक 245 मामले दर्ज हुए. 2022 में 175, 2023 में 141 और 2024 में अभी तक 126 मामले दर्ज किए गए। इसमें 48.57 प्रतिशत की गिरावट आई है. महिलाओं के खिलाफ दहेज हत्या में 16.68 प्रतिशत की कमी आई है. दुष्कर्म में 25.34 प्रतिशत, शीलभंग में 14.31 फीसदी की कमी आई है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के क्राइम में उत्तर प्रदेश से 19 राज्य ऊपर हैं.