Uttrakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए मिट्टी के दीपक और मूर्तियां खरीदीं. उन्होंने सभी से अपील की कि हस्तनिर्मित उत्पादों को खरीदें ताकि स्थानीय कारीगरों की आजीविका बनी रहे और "वोकल फॉर लोकल" का संदेश मजबूत हो.
Trending Photos
Uttrakhand News: दीपावली के पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता रोड स्थित कुमार शॉप का दौरा किया और स्थानीय विश्वकर्मा समुदाय के कारीगरों द्वारा हाथ से बनाए गए मिट्टी के दीपक व मूर्तियों की खरीदारी की. उन्होंने इस खरीदारी का भुगतान डिजिटल .माध्यम से किया और सभी से स्थानीय कारीगरों के उत्पादों को अपनाने की अपील की.
इस दौरान सीएम ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे कारीगर अपने हाथों से बहुत मेहनत और लगन के साथ दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुएं बनाते हैं. उनके उत्पादों की लागत भी अधिक होती है. उन्होंने आग्रह किया कि लोग अधिक से अधिक हस्तनिर्मित स्थानीय उत्पादों को खरीदें. जिससे कारीगरों की जीविका को सहारा मिल सके और उनकी मेहनत का सम्मान हो सके. इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को भी बल मिलेगा. जो एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में सहायक है. दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली, उत्साह और रोशनी लेकर आए. इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़े: Ramnagar News: नाबालिग लड़की ने 20 को एड्स का शिकार बनाया, शादीशुदा मर्द भी चपेट में, उनकी बीवियां भी HIV पॉजिटिव
इसे भी पढ़े: Uttarakhand news: केदारनाथ धाम के कपाट कब बंद होंगे, चारों धाम के द्वार बंद होने की तारीख हुई घोषित