कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कल पहली बार देहरादून आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, जनसभा को करेंगे संबोधित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2081223

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कल पहली बार देहरादून आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, जनसभा को करेंगे संबोधित

Mallikarjun Kharge Dehradun Visit: मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन को देखते हुए प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी ने एकजुटता दिखाने की भी कोशिश की. 

Mallikarjun Kharge Dehradun Visit

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. जिसके तहत अब बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे पहली बार देहरादून आएंगे. जिसको लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. यहां उनकी जनसभा प्रस्तावित है. रविवार को खड़गे पार्टी के पदाधिकारियों के साथ में बैठक करेंगे. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 

मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन को देखते हुए प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी ने एकजुटता दिखाने की भी कोशिश की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की सभी सीनियर लीडर एक मंच पर नजर आए. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहे. 

इन मुद्दों को जनता के बीच ले जाएगी पार्टी 
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. उनका कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर पार्टी जनता के बीच में जाएगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों का उत्पीड़न हो रहा है. सरकार आम लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है. प्रशासन भी दोहरे रवैया के साथ में काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जानबूझकर परेड ग्राउंड को कार्यक्रम करने के लिए नहीं दिया. 

जनता से की अपील 
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. जनहित के मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम लोगों से आह्वान कर रही है कि कार्यक्रम में आम लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. 

Uttarakhand Assembly Session: पांच फरवरी से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का सत्र, UCC पर लग सकती है मुहर

 

Trending news