भाजपा नेता के घर ED की रेड, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर हुई छापेमारी से जुड़े लग रहे तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2099401

भाजपा नेता के घर ED की रेड, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर हुई छापेमारी से जुड़े लग रहे तार

Ed raids in kashipur : अचानक भाजपा नेता के घर ईडी की छापेमारी से जहां एक ओर काशीपुर की सियासत में हलचल मच गई तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता के घर ईडी की रेड पड़ने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

भाजपा नेता के घर ED की रेड, कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर हुई छापेमारी से जुड़े लग रहे तार

सतीश कुमार/काशीपुर : कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद अब टीम ने काशीपुर स्थित भाजपा नेता के आवास पर छापेमारी की है. इसके बाद भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया है. 

भाजपा नेता के घर छापेमारी से हड़कंप 
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम काशीपुर स्थित भाजपा जिला मंत्री अमित सिंह के आवास पर छापेमारी की. अचानक भाजपा नेता के घर ईडी की छापेमारी से जहां एक ओर काशीपुर की सियासत में हलचल मच गई तो वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता के घर ईडी की रेड पड़ने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा नेता के यहां ईडी की इतनी बड़ी कार्रवाई को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर पड़ रहे छापों से जोड़ा जा रहा है. 

घर में किसी को घुसने की इजाजत नहीं 
बता दें कि बुधवार को कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत समेत उनके कई करीबियों के यहां भी ईडी ने छापेमारी की है. माना जा रहा है कि भाजपा नेता के निवास पर भी इसी सिलसिले में ये छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम भाजपा नेता के घर पर मौजूद है. घर के अंदर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. 

कई और नेता रडार पर 
बताया जा रहा है अभी प्रदेश के कई सफेदपोश नेता एवं अधिकारी ईडी की रडार पर हैं. फिलहाल ईडी की टीम काशीपुर में भाजपा नेता व बीजेपी जिला मंत्री अमित सिंह के आवास पर छापामार कार्यवाही में जुटी हुई है. अभी यह सामने आना बाकी है कि बीजेपी जिला मंत्री अमित सिंह के यहां ईडी की रेड पड़ने के पीछे क्या तथ्य निकल कर सामने आ पाते हैं. 

Trending news