CM Visit Ija baini mahotsav: नैनीताल में आयोजित हुए ईजा बैणी कार्यक्रम में पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की. अब रातीघाट स्थित इंटर कॉलेज को शहीद संजय बिष्ट इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाएगा.
Trending Photos
Haldwani: सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में आयोजित हुए ईजा बैणी महोत्सव में शामिल हुए. यहाँ उन्होंने जिले के लिए कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की. रातीघाट स्थित इंटर कॉलेज को जम्मू-कश्मीर राजोरी में आतंकी हमले में शहीद हुए संजय बिष्ट की याद में शहीद संजय बिष्ट इंटर कॉलेज के नाम से जाना जाएगा. साथ ही हली सड़क मार्ग को भी शहीद संजय बिष्ट के नाम से ही जाना जाएगा. आवाजाही के लिए रानीबाग पुल का निर्माण किया जाएगा. राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में सड़क का विस्तार होगा. गौरक्षा को लेकर भी धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि हल्द्वानी गौवंश संरक्षण के लिए जल्द ही गौशाला निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट का क्षमता विकास भी होगा.
वेस्ट टू चारकोल
भारत सरकार के द्वारा अत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसीका समर्थन करने के लिए हल्द्वानी में वेस्ट को बेस्ट में बदलने के लिए वेस्ट टू चारकोल सुविधा स्थापित करने की योजना बनाई गई है. इसके तहत नगर निगम द्वारा एकत्रित किया गया प्रति दिन 500 टन ठोस अपशिष्ट को चारकोल में प्रसंस्कृत किया जायेगा. इस परियोजना से शहर तो साफ सुथरा होगा ही कार्बन उत्सर्जन में भी 1.5 लाख टन कार्बन डाई ऑक्साइड में कमी होगी. पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ भारत अभियान दोनों का समर्थन करेगी.
इस खबर को जरूर पढ़ें- Joshimath News: धंसते जोशीमठ पर केंद्र का बड़ा फैसला, हजारों करोड़ के पैकेज से होगी रिकवरी और पुनर्निर्माण
महिला शक्ति को बढ़ा रही सरकार
ईजा बैणी महोत्सव में पहुंची महिला सशक्तिकरण एवम् बाल विकास मंत्री और नैनीताल प्रभारी रेखा आर्या ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजना नंदा गौरा योजना की आवेदन तिथि 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गई हैं .रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं छोटे छोटे उद्योग और पहाड़ी उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं और पूरे राज्य को सशक्त कर रही हैं.
इस महोत्सव में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलाधिकारी वंदना चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डा. जोगेंद्र पाल रौतेला, भीमताल विधायक राम सिंह कैंड़ा, लालकुआं डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.
Watch: उत्तरकाशी सुरंग रेस्क्यू मिशन की सफलता पर अर्नोल्ड डिक्स ने ऐसे मनाया जश्न, स्थानीय युवाओं संग वीडियो वायरल