Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635008
photoDetails0hindi

पौड़ी पहुंचते ही यादों में खो गए सीएम योगी, बच्चों से किया दुलार, गुरु गोरखनाथ और अवेद्यनाथ को किया नमन

CM Yogi Visit in Pauri Uttarakhand: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के यमकेश्वर स्थित गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया.  इस  मौके पर महंत अवेद्यनाथ जी महराज और जनरल बिपिन रावत की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने राज्य की कृषि को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों की अहमियत बताई. आइए जानते हैं इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड के लोगों से क्या अपील की. 
  

किसान मेले का उद्घाटन

1/8
 किसान मेले का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में स्थित गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ जी महराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया. 

 

आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम

2/8
आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम

सीएम योगी ने "लोकल फॉर वोकल" अभियान पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. इस दौरान कहा कि उत्तराखंड भारत का मुकुट है. यहां की समृद्धि केवल राज्य के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा और विकास के लिए भी आवश्यक है. 

 

आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की अपील

3/8
 आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की अपील

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी कृषि परंपराओं को छोड़कर आधुनिक तकनीकों को अपनाएं और राज्य की कृषि को आत्मनिर्भर बनाएं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की अन्न योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि आज 80 करोड़ से अधिक लोग मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे हैं. 

 

राष्ट्रीय सुरक्षा में उत्तराखंड का योगदान

4/8
 राष्ट्रीय सुरक्षा में उत्तराखंड का योगदान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया और स्थानीय युवाओं से आह्वान किया कि वे रोजगार के लिए पलायन न करें. इस दौरान सीएम ने देवभूमि को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के लिए व्यापक अभियान की आवश्यकता जताई. 

 

बकरी पालन और कुक्कुट पालन को बढ़ावा

5/8
 बकरी पालन और कुक्कुट पालन को बढ़ावा

सीएम योगी ने बकरी पालन और कुक्कुट पालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया और इसे किसानों के लिए आय का बेहतर स्रोत बताया. बकरी का दूध फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों को कम करने में सहायक होता है और इससे किसान आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सकते हैं. 

महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की शुरुआत

6/8
 महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की शुरुआत

इस दौरान सीएम ने सिंचाई और कनेक्टिविटी को लेकर भी कई योजनाओं का उल्लेख किया. और ये भी बताया कि जल संरक्षण के लिए बेहतर सुविधाएं शुरू की जा रही हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नए संस्थान खोले जा रहे हैं. जुलाई से महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू किया जाएगा और स्टेडियम निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है. 

जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

7/8
जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी स्मृतियों को जीवंत बनाने के लिए बधाई दी. 

Disclaimer

8/8
 Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.