Harish Rawat Accident: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, दुर्घटना में बाल-बाल बचे हरदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1929534

Harish Rawat Accident: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, दुर्घटना में बाल-बाल बचे हरदा

Harish Rawat Accident: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट हो गया. घटना में उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 

 

Former CM Harish Rawat Accident

Former CM Harish Rawat Accident: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ एक सड़क हादसा हो गया. उनकी फॉर्च्यूनर कार बाजपुर में डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. बेहद तेज धमाके के साथ टकराई कार की आवाज सुनकर मेला देखकर लौट रहे तमाम लोग दौड़ पड़े. पूर्व सीएम हरीश रावत को देखकर तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. 

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम की कार देर रात्रि हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जाते समय हरियाणा मिष्ठान भंडार के समक्ष सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई. चिकित्सकों ने फिलहाल किसी भी बड़ी चोट नहीं लगने की बात बताई है. पूर्व सीएम को गुमचोट बताई जा रही है. दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ-साथ वाहन चालक तथा उनके गनर के बाल बाल बच जाने से सभी ने राहत की सांस ली है.  

बाजपुर के तमाम कांग्रेसी नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल पूछा. प्राथमिक उपचार के बाद CO भूपेंद्र सिंह भंडारी उन्हें अपने वाहन से काशीपुर ले गए. जहां KVR अस्पताल में सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें भर्ती कराया गया है.

WATCH: पूर्व सीएम हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, देखें वीडियो

Trending news