उत्तराखंड में कितने नगर निगम, नगरपालिका और नगरपंचायतों पर होंगे चुनाव, पढ़ लें 1-1 सीट का डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2536921

उत्तराखंड में कितने नगर निगम, नगरपालिका और नगरपंचायतों पर होंगे चुनाव, पढ़ लें 1-1 सीट का डिटेल

Uttarakhand Body Election:  उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं. आइए जानते हैं उत्तराखंड में कितने निकाय हैं, जहां चुनाव होना है. साथ ही मेयर से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार चुनाव में कितना खर्च कर पाएंगे.

uttarakhand niyak chunav

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं. राज्य चुनाव आयोग की ओर से निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. धामी सरकार साफ कर चुकी है कि निकाय चुनाव को दिसंबर में कराया जाएगा. आइए जानते हैं उत्तराखंड में कितने निकाय हैं, जहां चुनाव होना है. साथ ही मेयर से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार चुनाव में कितना खर्च कर पाएंगे.   

कब जारी हो सकता है चुनाव का नोटिफिकेशन
सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग 15 दिसंबर के आसपास चुनाव की अधिूसचना जारी कर सकता है. इसके बाद उत्तराखंड के निकायों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी नोटिफिकेशन की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.

निकाय चुनाव में कहां फंसा पेच?
निकाय चुनाव को लेकर अभी कुछ प्रक्रिया हैं, जिनको पूरा किया जाना बाकी है. इसमें ओबीसी रिजर्वेशन पर अध्यादेश का फैसला सबसे अहम है. धामी सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू करने के लिए अध्यादेश राजभवन भेजा है. इसे मंजूरी मिलने के बाद ओबीसी रिजर्वेशन की नियमावली तैयार की जाएगी. सीएम के हामी भरने के बाद डीएम को आरक्षण प्रक्रिया लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके बाद चुनाव आयोग चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा.

उत्तराखंड में कितने नगर निकायों पर चुनाव होना है?
उत्तराखंड में कुल 105 निकाय हैं, इनमें से गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में चुनाव नहीं होते हैं. यानी कुल 102 निकाय ऐसे हैं जहां चुनाव होना है.

उत्तराखंड के कितने नगर निगम हैं?
उत्तराखंड में नगर निगम की संख्या 11 है. इसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, कोटद्वार, श्रीनगर और दो नए निगम पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा शामिल हैं.

उत्तराखंड में कितनी नगर पालिका हैं?
उत्तराखंड में पुरोला, कालाढूंगी और भीमताल तीन नई नगर पालिका को शामिल किया गया है. यानी अब यहां 45 नगर पालिका हैं. 

उत्तराखंड में कितनी नगर पंचायत हैं?
उत्तराखंड में नगर पंचायतों की संख्या 43 से बढ़कर 46 हो गई है. यहां  3 नई नगर पंचायत (मुनस्यारी, घाट और गुप्तकाशी) को जोड़ा गया है.

उत्तराखंड में ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी है?
उत्तराखंड में ग्राम पंचायतों की संख्या 7395 से बढ़कर 7823 हो गई है.

उत्तराखंड में क्षेत्र पंचायत-और ग्राम पंचायत में कितने वार्ड हैं?
यहां क्षेत्र पंचायत में पहले 3162 वार्ड  थे जो 5 घट गए. अब यहां 3157 वार्ड हैं. वहीं ग्राम पंचायत में 59357 वार्ड हैं.

उत्तराखंड के नगर निकायों में कुल कितने मतदाता हैं?
उत्तराखंड के नगर निकायों में कुल 30 लाख 58 हजार 299 वोटर हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 15,77,228 है जबकि 14,80,528 महिला वोटर हैं.

उत्तराखंड में कब तक निकाय चुनाव कराना संभावित है?
उत्तराखंड में निकाय चुनाव दिसंबर और पंचायत चुनाव जनवरी में कराया जाना प्रस्तावित है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कितने मतदान केंद्र हैं?
निकाय चुनाव के लिए कुल 3,458 मतदान केंद्र हैं.

कितना खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
मेयर के लिए - 30 लाख रुपये अधिकतम
पालिकाध्यक्ष - 8 लाख रुपये
नगर पंचायत अध्यक्ष - 3 लाख रुपये

प्रत्याशी को देना होगा खर्च का ब्योरा
-  नामांकनपत्र का मूल्य
- जमानत राशि
- मतदाता सूची खरीद का खर्च
- निर्वाचन घोषणा पत्र का खर्च
- पोस्टर, हैंड बिल छपवाने, चिपकवाने का खर्च
- निर्वाचन कार्यालय का किराया
- विज्ञापन छपवाने पर खर्च, प्रचार सभाओं पर खर्च
- सभाओं के लिए पंडाल, साउंड, फोटोग्राफर, वीडियो आदि पर खर्च
- महत्वपूर्ण व्यक्तियों को बुलाने पर होने वाला खर्च
- झंडे बैनर, निर्वाचन एजेंट आदि का पूरा खर्च देना होगा.

नगर निकाय की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री आवास और राजभवन पर भी लाखों बकाया, पर कर्मचारी वेतन और पेंशन को तरस रहे

नैनीताल-हरिद्वार से पौड़ी तक उत्तराखंड में आईपीएस के ताबड़तोड़ तबादले, देखें लिस्ट

 

 

Trending news