Noida News: नोएडा में रफ्तार भरेंगे वाहन, 2 अंडरपास बनने से घटेगा ट्रैफिक जाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2502104

Noida News: नोएडा में रफ्तार भरेंगे वाहन, 2 अंडरपास बनने से घटेगा ट्रैफिक जाम

Noida Jam Free: उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी की बात सामने आई है. क्योंकि नोएडा प्राधिकरण ने शहर में बढ़ते जाम से निजात पाने के लिए सेक्टर-25ए में दो अंडरपास बनाने के ऊपर विचार शुरू कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP News

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी की बात सामने आई है. क्योंकि नोएडा प्राधिकरण ने शहर में बढ़ते जाम से निजात पाने के लिए सेक्टर-25ए स्थित एडोब और मोदी मॉल चौराहे पर प्राधिकरण के द्वारा दो अंडरपास बनाने के लिए विचार शुरू कर दिया है. इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से ट्रैफिक को लेकर जल्दी से जल्दी सर्वेक्षण शुरू करने को कहा गया है. फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा. 

एडोब चौराहे पर रहता है दबाव 
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार ने बताया कि एडोब चौराहे अधिक दबाव रहता है. क्योंकि यहां पर चौड़ा मोड़ की तरफ से सेक्टर-32 सिटी सेंटर की तरफ जाने वाले वाहनों की संख्या बहुत अधिक है. इसलिए प्राधिकरण ने यहां पर एक अंडरपास बनाने का फैसला लिया है. यह अंडरपास इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि चौड़ा मोड़ से सेक्टर-47 की तरफ जाने वाले रास्ते पर कोई सिग्नल नहीं है. जिसके कारण एडोब चौराहे पर मौजूद लालबत्ती जाम लगने का बहुत बड़ा कराण बनी हुई है. 

मोदी मॉल
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार एडोब चौराहे की तरह ही एक अंडरपास मोदी मॉल चौराहे पर बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. यह अंडरपास सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम चौराहे से लेकर सेक्टर-31 और 25 की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए एक वरदान के रूप में साबित होगा. वहीं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार अगले चरण में सेक्टर 12-22 चौड़ा मोड़ चौराहे पर भी अंडरपास बनाया जाएगा. 

और पढ़ें - नोएडा पुलिस कमिश्नर को मिला इनाम, एसएसपी, IG-DIG का प्रमोशन पाने वालों में शामिल नाम

और पढ़ें - न्यू नोएडा के लिए भूमि अधिग्रहण की कवायद तेज, 80 गांवों की जमीन के दामों में उछाल

Trending news