Noida School Reopen: नोएडा में स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2532462

Noida School Reopen: नोएडा में स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

Noida School Breaking News: गौतमबुद्ध जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण के कारण बंद स्कूलों को खोलने पर बड़ा फैसला लिया है. भारी प्रदूषण के कारण स्कूल करीब दस दिनों से बंद चल रहे थे. 

noida school reopen

Noida School News In Hindi: वायु प्रदूषण के कारण बंद नोएडा ग्रेटर नोएडा के स्कूलों के लिए राहत भरी खबर है. गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने स्कूलों को खोलने पर बड़ा फैसला लिया है. उसने कहा है कि स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाए जा सकते हैं. जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने 26 नवंबर को ताजा आदेश में कहा है कि जिन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर सुधरा है, वहां स्कूलों को खोला जा सकता है. साथ ही जो अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प देना होगा. 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर इलाके में कोहरा नहीं दिखाई पड़ा है. मौसम खुलने के साथ तेज धूप से प्रदूषण में भी गिरावट आई है. हालांकि अभी भी ये खराब श्रेणी में है. 

डीएम ने कहा कि 25 नवंबर तक स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट और सीएक्यूएम के आदेश के बाद 26 नवंबर को इस पर चर्चा की गई. इसके बाद 27 नवंबर से स्कूलों को खोलने का निर्णय किया गया है. स्थानीय स्तर पर प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन विद्यालय खोलने का निर्णय़ ले सकता है. 

जिलाधिकारी ने अभिभावकों को भी सलाह दी है कि अगर उनके बच्चों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो वो बच्चों को स्कूल न भेजें. बुजुर्गों के भी स्वास्थ्य का ख्याल रखें. जरूरत पड़ने पर भी घरों से बाहर निकलने और वाहन चलाने की सलाह दी गई है. 

Trending news