खुर्जा और सिकंदराबाद रोड को सीधे कनेक्ट करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कनेक्टिविटी के लिए 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा.
इस रोड के निर्माण होने से अस्तौली और आजमपुर आना जाना भी आसान होगा. अभी पतली सड़कों से होकर लोगों को गुजरना होता है. रोड बनने के बाद इस पर वाहन रफ्तार भरते दिखेंगे.
अथॉरिटी ने इसको लेकर हरी झंडी दिखा दी है. जानकारी के मुताबिक सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी ने भी सर्वे का काम शुरू कर दिया है.
यह सड़क आजमपुर गढ़ी गांव से होकर खुर्जा-सिकंदराबाद रूट से कनेक्ट होगी. टेंडर प्रक्रिया के जरिए सड़क के निर्माणकर्ता एजेंसी का चयन कर लिया गया है.
यह रोड दो लेन की होगी, जिसकी चौड़ाई 24 मीटर होगी. इस सड़क के निर्माण में 6 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
अस्तौली गांव के पास 126.5 एकड़ में कूड़ा निस्तारण केंद्र विकसित हो रहा है. इसके विस्तार के लिए जमीन खरीदने की भी तैयारी की जा रही है.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में आने वाले अस्तौली गांव के नजदीक करीब 200 एकड़ में सैनेटरी लैंडफिल साइट विकसित हो रही है. इसके जरिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले कचरे का रिसाइकल कर उपयोगी चीजें बनाई जा सकेंगी.
ग्रेटर नोएडा में अभी कूड़े के निस्तारण को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं है. अभी लखनावली के नजदीक अस्थायी तौर पर डंपिंग ग्राउंड पर कूंडा डाला जा रहा है. यहां से इसे हटाने के लिए अस्तौली के पास कूड़ा निस्तारण केंद्र विकसित किया जा रहा है.
खुर्जा और सिकंदराबाद को जोड़ने वाली प्रस्तावित 3 किलोमीटर की लंबी सड़क इस कूड़ा निस्तारण परिसर तक पहुंचने का रास्ता भी आसान करेगी. बताया जा रहा है कि संयंत्र लगाने के लिए कुछ कंपनियां आगे आई हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.