Ghaziabad News: गाजियाबाद वसुंधरा की 80 एकड़ जमीन बनी सोना, नए साल में बड़ी टाउनशिप बसाने की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549621

Ghaziabad News: गाजियाबाद वसुंधरा की 80 एकड़ जमीन बनी सोना, नए साल में बड़ी टाउनशिप बसाने की तैयारी

Ghaziabad Property News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 7 और 8 में आवास विकास योजना के तहत रेजिडेंशियल इलाकों के अलावा स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाओं के साथ एक टाउनशिप बनाने की तैयारी चल रही है. पढ़िए पूरी खबर ...

Ghaziabad Property (AI Image)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 7 और 8 में आवास विकास योजना के तहत रेजिडेंशियल इलाकों के अलावा स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाओं के साथ एक टाउनशिप बनाने की तैयारी चल रही है. हालांकि काम दो साल से भी अधिक समय से ठप पड़ा हुआ है. इसका मुख्य कारण लेआउट को अब तक अप्रूवल न मिल पाना है. यहां टीओडी पॉलिसी (मिक्स लैंड यूज) के तहत विभिन्न विकास कार्यों को अंजाम दिया जाना है.

5 रिहायशी टावर
इस योजना के अंतर्गत 5 रिहायशी टावर बनाए जाने थे. जिनमें से तीन टावर सेक्टर 8 में और दो टावर सेक्टर 7 में बनानी थी. यहां एक पूरी हाईराइज सोसाइटी का विकास किया जाना था. वसुंधरा सेक्टर 7 और 8 कुल 80 एकड़ क्षेत्र में फैले हैं. जहां हर सोसाइटी को लगभग 15-15 एकड़ भूमि में विकसित किया जाना था. इस काम की शुरुआत की डेडलाइन 2024 रखी गई थी.

इंडस्ट्रियल एरिया और मॉल
शुरुआत में तो वसुंधरा सेक्टर 7 और 8 में इंडस्ट्रियल एरिया और मॉल के निर्माण की योजना थी. जो 2020 में तैयार की गई थी. हालांकि, बाद में इस योजना में संशोधन कर इसमें स्कूल, कॉलेज और पांच आवासीय टावरों के निर्माण का प्रस्ताव जोड़ा गया.

बड़ी महत्वपूर्ण है योजना
इस योजना के महत्व को इस तथ्य से भी समझा जा सकता है कि जब तक दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर और नोएडा 62 से मोहननगर तक मेट्रो लाइन का विकास पूरा नहीं होगा. तब तक यहां की परियोजना की मांग और भी बढ़ेगी. बावजूद इसके फिलहाल लेआउट की मंजूरी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है. जबकि इस मुद्दे पर कई बार मुख्यालय स्तर पर बैठकें भी हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यालय से अब तक योजना के लेआउट का अप्रूवल नहीं मिला है. अप्रूवल मिलने के बाद ही परियोजना पर काम शुरू हो सकेगा. 

और पढ़ें - नोएडा गाजियाबाद समेत वेस्ट UP के इन शहरों में घर बैठे DL, 58 सेवाएं देगा RTO

और पढ़ें - नमो भारत की लाइव लोकेशन-स्पीड ट्रैक कर सकेंगे यात्री, NCRTC ने लांच किया नया फीचर

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ghaziabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news