Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2636512
photoDetails0hindi

RRTS News: दिल्ली-मेरठ नमो भारत यात्रियों को पिकअप एंड ड्रॉप, सस्ता किराया, रैपिड रेल स्टेशन से घर भी जल्दी पहुंचेंगे

दिल्ली से मेरठ तक का सफर अब रैपिड रेल से ना केवल 40 मिनट में पूरा हो रहा है बल्कि यात्रियों का पार्किंग, पिक एंड ड्रॉप, दिव्यागों को अटेंडेंट जैसी तमाम सुविधायें मिल रही हैं.

40 मिनट में दिल्ली से मेरठ

1/11
40 मिनट में दिल्ली से मेरठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों का उद्घाटन कर दिया है जिसके बाद अब दिल्ली से मेरठ का सफर मात्र 40 मिनट में पूरा हो रहा है. 

दिल्ली से मेरठ तक कुल कितने स्टेशन

2/11
दिल्ली से मेरठ तक कुल कितने स्टेशन

आनंद विहार से मेरठ साउथ तक 9 स्टेशनों और न्यू अशोक नगर से 10 स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव (Stopage) होगा. 42 किमी लंबे रूट में से 13 किलोमीटर का ट्रैक भूमिगत है. 

RRTS स्टेशनों की बेहतरीन कनेक्टिविटी

3/11
RRTS स्टेशनों की बेहतरीन कनेक्टिविटी

आनंद विहार RRTS स्टेशन दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन से जुड़ा हुआ है. यहां से यात्रियों को रेलवे और बस अड्डे से सीधा कनेक्शन मिलेगा, जिससे सफर और आसान होगा. वहीं दिल्ली का न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन भी RRTS रूट से जुड़ा हुआ है.   

न्यू अशोक नगर स्टेशन की खासियत

4/11
न्यू अशोक नगर स्टेशन की खासियत

इस स्टेशन पर 500 वाहन पार्किंग की सुविधा होगी. इसे ब्लू लाइन मेट्रो से जोड़ने के लिए 90 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज बनाया गया है. यहां यात्रियों के लिए 3 एंट्री/एग्जिट गेट उपलब्ध हैं.

नमो भारत ट्रेन में सुविधाएं

5/11
नमो भारत ट्रेन में सुविधाएं

महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित सीटें और अलग कोच उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ट्रेन में व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और ऑनबोर्ड अटेंडेंट की सुविधा भी होगी.

दिल्ली से मेरठ तक कितना किराया

6/11
दिल्ली से मेरठ तक कितना किराया

स्टैंडर्ड क्लास में 130 रुपये और प्रीमियम क्लास में 195 रुपये किराया है. यानी अब आप दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ तक मात्र 130 रुपये में कुल 40 मिनट में पहुंच सकते हैं वो भी तमाम तरह की सुविधाओं के साथ.

मेरठ तक स्टेशन-वार किराया

7/11
मेरठ तक स्टेशन-वार किराया

साहिबाबाद - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 30 रु. और प्रीमियम क्लास का 45 रु., गुलधर - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 50 रु. और प्रीमियम क्लास का 75 रु., दुहाई - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 60 रु. और प्रीमियम क्लास का 90 रु., दुहाई डिपो - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 70 रु. और प्रीमियम क्लास का 105 रु., मुरादनगर - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 80 रु. और प्रीमियम क्लास का 120रु. होगा. 

गाजियाबाद से मेरठ के बीच स्टेशनों से किराया

8/11
गाजियाबाद से मेरठ के बीच स्टेशनों से किराया

गाजियाबाद - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 40 रु. और प्रीमियम क्लास का 60 रु., मोदीनगर साउथ - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 90 रु.  और प्रीमियम क्लास का 135 रु. , मोदीनगर नॉर्थ - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 100 रु. और प्रीमियम क्लास का 150 रु. मेरठ साउथ - स्टैंडर्ड क्लास का किराया 130 रु.  और प्रीमियम क्लास का 195 रु. होगा.

कैसे खरीद सकते हैं टिकट

9/11
कैसे खरीद सकते हैं टिकट

यात्री चार तरीकों से टिकट ले सकते हैं. काउंटर (नकद/यूपीआई), वेंडिंग मशीन, RRTS कनेक्ट ऐप और NCMC कार्ड और  डिजिटल टिकटिंग से सफर और आसान होगा.  

 

पार्किंग और पिकअप-ड्रॉप की सुविधा

10/11
पार्किंग और पिकअप-ड्रॉप की सुविधा

स्टेशन पर दोपहिया वाहनों के लिए 10 से 60 रुपये और चारपहिया के लिए 30 से 200 रुपये तक की पार्किंग सुविधा मिलेगी. यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग से पिकअप और ड्रॉप लेन भी बनाई गई है.

मेरठ जाने वालों के लिए बड़ा फायदा

11/11
मेरठ जाने वालों के लिए बड़ा फायदा

यह ट्रेन गाजियाबाद और नोएडा के यात्रियों के लिए भी फायदेमंद होगी. हाई-स्पीड यात्रा, आरामदायक सीटें और बेहतर कनेक्टिविटी से यह सफर शानदार अनुभव देगा.