Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2640408
photoDetails0hindi

यूपी-दिल्ली से हरियाणा तक बनेगा रेल कॉरिडोर, नोएडा-गाजियाबाद से मेरठ तक दौड़ेंगी ट्रेनें

orbital rail corridor: आने वाले समय में यूपी को ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बनने वाला एक रेल कॉरिडोर मिलने वाला है. यह यूपी कि एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा को जोड़ेगी.  इस परियोजना से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी.

यूपी से हरियाणा का सफर होगा आसान

1/11
यूपी से हरियाणा का सफर होगा आसान
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच का सफर आसान होने वाला है.  गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर के उद्योग जगत की रफ्तार बढ़ाने के लिए ईस्टर्न आर्बिटल रेल कॉरिडोर के निर्माण का प्रोसेसे तेज हो गया है.

ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर

2/11
ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर
ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बनने वाला एक रेल कॉरिडोर है. यह कॉरिडोर, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद, बागपत, मेरठ, और गौतम बुद्ध नगर ज़िलों से होकर गुज़रेगा. यह कॉरिडोर भविष्य में उद्योग जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि माल वाहक ट्रेनें इस रूट से गुजरेंगी. 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ेंगे Delhi-NCR

3/11
पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ेंगे Delhi-NCR
इस कॉरिडोर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा जैसे प्रमुख शहरों को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ा जाएगा. इस कॉरिडोर के निर्माण से, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, माल परिवहन सुगम होगा और प्रदूषण की समस्या भी कम होगी. 

कितने किलोमीटर का होगा कॉरिडोर

4/11
कितने किलोमीटर का होगा कॉरिडोर
यह कॉरिडोर करीब 135 किलोमीटर लंबा होगा. इस कॉरिडोर के ज़रिए, एक राज्य से दूसरे राज्य में माल भेजने के लिए दिल्ली-एनसीआर में जाने की ज़रूरत नहीं होगी. 

यूपी में 90 किमी एरिया

5/11
यूपी में 90 किमी एरिया
इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 135 किलोमीटर है.  इसमें हरियाणा में यह 45 किलोमीटर होगी, जबकि यूपी में 90 किलोमीटर इसकी लंबाई होगी.  इस कॉरिडोर के बनने से यूपी के जेवर एयरपोर्ट, दादरी, न्यू बोडाकी डीएफसी, डीएनजीआईआर, ग्रेटर नोएडा फेस-2, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत के एरिया के लोगों को फायदा मिलेगा. 45 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में होगा.

कब तक होगा पूरा होगा

6/11
कब तक होगा पूरा होगा
इस कॉरिडोर का निर्माण 2030 तक पूरा होने की उम्मीद है. इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए, गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने फ़िज़िबिलिटी स्टडी रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया है. 

दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर घटेगा दबाव

7/11
दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर घटेगा दबाव
इसके निर्माण होने से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों और रेल यातायात पर दबाव भी कम होगा. यानी ट्रैफिक स्मूथ हो जाएगा.  प्रदूषण का स्तर भी कम होगा.  इसे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तमाम लॉजिस्टिक हब के साथ लिंक किया जाएगा.

न्यू नोएडा इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ लिंक

8/11
न्यू नोएडा इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ लिंक
इसके अलावा इसे कई नैशनल हाइवे, रेलवे लाइन, आरआरटीएस, डेडीकेडेट फ्रेट कॉरिडोर, जेवर इंटरनेशनल एअरपोर्ट और न्यू नोएडा इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ ही लिंक किया जाएगा, जिससे इंडस्ट्रियल डिवलपमेंट को बढ़ावा मिलने की बात कही जा रही है. 

संभावित एलाइनमेंट

9/11
संभावित एलाइनमेंट
संभावित एलाइनमेंट के हिसाब से 8 रेलवे लाइन, तीन स्थानों पर आरआरटीएस, 2 जगहों पर यमुना नदी और एक जगह पर हिंडन नदी को क्रॉस किया जाना है, जबकि 10 स्थानों पर नैशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे को क्रॉस किए जाना प्रस्तावित है.  गाजियाबाद में मुरादनगर और डासना में दो प्लैटफॉर्म बनेंगे. 

डालिए ऑर्बिटल रेल प्रोजेक्ट पर एक नजर

10/11
डालिए ऑर्बिटल रेल प्रोजेक्ट पर एक नजर
ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर में कुल 18 स्टेशन प्रस्तावित हैं. कॉरिडोर में 12 क्रॉसिंग और 6 हॉल्ट स्टेशन होंगे. पैसेंजर ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. गुड्स ट्रेन की स्पीड को 100 किलोमीटर प्रति घंटे रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.