यह ब्रिज हिंडन बैराज पर बनेगा. जिसकी कुल लंबाई 300 मीटर होगी. यह चार लेन का होगा. जानकारी के मुताबिक इसके सर्वे का काम भी शुरू हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंडन बैराज के पास 3 जगह देखी गई हैं. सिंचाई विभाग की हरी झंडी का इंतजार है. अगर अनुमति मिलती है तो यही चार लेन का पुल बनाया जाएगा.
फोरलेन ब्रिज के अलावा दोनों ओर दो-दो सौ मीटर की लंबाई के अप्रोज रोड भी फोर लेन के बनाए जाएंगे. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा.
बता दें कि अभी सिद्धार्थ विहार में हिंडन बैराज के पास साढ़े तीन मीटर चौड़ा पुल है. लेकिन सिद्धार्त विहार योजना के बनने के बाद यहां लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है.
लाइनपार एरिया में जाने के लिए विजयनगर से जाने वाले लोग इसी रास्ते से वसुंधरा, इंदिरापुर होकर जाते हैं. वरना हाईवे से घूमकर लोगों को जाना पड़ता है.
यही वजह है कि पुल बनवाने को लेकर लंबे समय से मांग की जाती रही है, जो अब रंग लाती दिख रही है. पुल बनने से लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा.
लाइन पार क्षेत्र के लोगों ने गाजियाबाद सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था. प्रत्याशियों के सामने पुल बनाने की मांग रखी गई थी.
इसके बाद गाजियाबद सदर विधायक संजीव शर्मा ने इसको लेकर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को पत्र लिखा था और पुल बनाने की मांग की थी.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पुल का निर्माण कराने को लेकर लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं. इसके निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निगम को दी गई है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.