IRCTC: छठ पूजा से पहले रेलवे ने पूर्वांचल के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. यहां गोरखपुर से रांची के बीच ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन बिहार के रास्ते रांची पहुंचेगी. पहले ट्रेन गोरखपुर आएगी और फिर से यहां से रांची लौटेगी.
Trending Photos
Indian Railways: महापर्व छठ से पहले रेलवे की ओर से पूर्वांचल के लोगों को बड़ी सौगात मिल रही है. दरअसल कल से गोरखपुर - रांची के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी. इस एक्सप्रेस में जनरल सेकंड क्लास के 04, स्लीपर के 06, एसी थर्ड क्लास के 07, एसी फर्स्ट को सेकंड क्लास का 01 और एसी सेकंड क्लास के 02 डिब्बे सहित कुल 22 कोच होंगे. भारतीय रेलवे ने ट्रेन की तारीख,रूट और टाइम टेबल तय किया है. इस ट्रेन के शुरू होने से पाटलिपुत्र, पटना, जसीडीह (देवघर), धनबाद और रांची तक की यात्रा करने वाले लोगों को आराम हो जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे का कहना है कि 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रांची से आज से प्रत्येक शुक्रवार को और गोरखपुर से कल से हर शनिवार को चलाई जाएगी. बता दें कि पिछले महीने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रांची से नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था. गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस का संबलपुर तक मार्ग विस्तार के बाद रेल मंत्रालय ने गोरखपुर से रांची तक नई ट्रेन का तोहफा आम जन को दिया है.
आपको बता दें कि 18629 रांची- गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रांची से शाम 04:50 बजे चलेगी. आगे यह मूरी, बोकोरो, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, जसीडीह, पटना, पाटलिपुत्र और छपरा के रास्ते सुबह 11:30 बजे गोरखपुर आएगी. 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 03:30 बजे चलेगी. यह देवरिया से शाम 04:40 बजे, भटनी से 05:00 बजे निकलकर सिवान, छपरा, पाटलिपुत्र, पटना, जसीडीह, धनबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:25 बजे रांची आएगी.
यह भी पढ़ें:
BJP के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता भुलई भाई नहीं रहे, 50 साल पहले कुशीनगर से थे विधायक
बसेगी गुरुकुल सिटी, योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में प्राचीन पद्धति से शिक्षा-दीक्षा होगी
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!