Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602276
photoDetails0hindi

गोरखपुर को मिलीं पांच हाईस्पीड रोड, बेंगलुरु-चेन्नई जैसी चमक, सारे पोल-पाइप होंगे अंडरग्राउंड

Gorakhpur News: गोरखपुर की सड़कें जल्दी ही चमचमाती और चौड़ी दिखाई देंगी. सड़कों के किनारे चलने के लिए भी पाथ बनाए जाएंगे. गोरखपुर में पांच सड़के बनेगी जिससे यहां का यातायात सुगम तो होगा ही, साथ ही यहां का सौंदर्यीकरण भी होगा.

 

स्मार्ट गोरखपुर

1/10
 स्मार्ट गोरखपुर

 गोरखपुर शहर की पांच सड़कें जल्द ही स्मार्ट बनेंगी.  यहां पर साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी. नगर निगम के प्रस्ताव पर शासन से 55 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है.

 

बनेंगी तीन नई सड़कें

2/10
बनेंगी तीन नई सड़कें

गोरखपुर में 55 करोड़ रुपये की लागत से तीन नई सड़कें बनाई जाएंगी. इनमें से एक सड़क 28 मीटर चौड़ी होगी जबकि दो सड़कें 15-15 मीटर चौड़ी होंगी. सिनेमा रोड की सड़क की चौड़ाई अन्य सड़कों से कम होने की वजह से इसे वन-वे किया जाएगा.

 

ये होगी सड़कें

3/10
ये होगी सड़कें

मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक 0.78 किमी, शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा, अंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए मुख्य डाकघर तिराहा और हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहॉल तक 2.37 किमी, शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक से गणेश चौक तक 1.25 किमी सड़क का सुंदरीकरण होगा. 

 

बंगलुरू और चेन्नई जैसी रोड

4/10
 बंगलुरू और चेन्नई जैसी रोड

इन सभी सड़कों को बंगलुरू और चेन्नई की स्मार्ट रोड की तर्ज पर बनाया जाएगा.  सड़क के दोनों तरफ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा. 

 

ट्रैफिक होगा स्मूथ

5/10
ट्रैफिक होगा स्मूथ

इसके नीचे ही नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछेगी. सड़क पर मोटरसाइकिल, कार व अन्य वाहन चलेंगे. इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि नाली, बिजली या पीने के पानी संबंधी कोई खराबी आने पर सड़क नहीं खोदनी पड़ेगी, जिससे यातायात प्रभावित नहीं होगा.

 

बजट हुआ पास

6/10
 बजट हुआ पास

सड़कों को स्मार्ट बनाने की डीपीआर शासन में भेजी गई थी. और इसका बजट स्वीकृत हो गया है.  जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

 

ये होगी सबसे चौड़ी सड़क

7/10
 ये होगी सबसे चौड़ी सड़क

कचहरी चौराहा से काली मंदिर चौक तक की सड़क की लंबाई 842 मीटर है.  इस सड़क के निर्माण पर 12 करोड़ पांच लाख रुपये खर्च होंगे. यह सबसे चौड़ी सड़क होगी.  इसकी चौड़ाई 28 मीटर होगी.

 

पार्किंग की व्यवस्था

8/10
 पार्किंग की व्यवस्था

तीनों सड़कों के किनारे टू व्हीलर और फोर व्हीलर को लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. सड़क के किनारे बिजली, पानी, सीवर लाइन आदि बिछाई जाएगी.   इस प्रोजेक्ट से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार होगा.  

 

पैदल यात्रियों को भी सुविधा

9/10
पैदल यात्रियों को भी सुविधा

पैदल चलने वालों के लिए रास्ता बनाया जाएगा. यह सड़क से कुछ ऊंचाई पर होगा ताकि पैदल चलने वालों को कोई परेशानी न हो.  सड़क के दोनों किनारे पर पौधे भी लगाए जाएंगे. वहीं जिन स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण है उसे ही हटाया जाएगा.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.