GK Questions: भारत की कई अलग अलग मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. जैसे- यूपी का सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला कौन-सा है? सामान्य ज्ञान (GK Tricky Questions) के इस लेख में जानेंगे. नई जानकारियों के साथ ही हम तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाएंगे. ताकि खुद को अपडेट कर सकें व जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में ये प्रश्न बहुत काम आ सके.
Trending Photos
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान की इस कड़ी में नई जानकारी हासिल करने में मदद मिल पाती है इसके साथ ही इन तथ्य व जानकारियों से समाज, इतिहास से लेकर विज्ञान और भौतिकी के कई पहलुओं से हम रूबरू हो पाते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्न उत्तर पर आइए ध्यान दें जिसके बारे में लोगों को बहुत कम जानते हैं. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- यूपी का सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला कौन-सा है?
प्रश्न- उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर क्या है?
उत्तर- 67.72 फीसदी (2011 की जनगणना के हिसाब से)
विस्तार- साल 2011 में जनगणना के दौरान देश सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की साक्षरता दर रिकॉर्ड हुई. जिसके मुताबिक यूपी की साक्षरता दर 67.72 फीसदी है.
प्रश्न- उत्तर प्रदेश में पुरुषों की साक्षरता दर क्या है?
उत्तर- 77.30 फीसदी (2011 की जनगणना के हिसाब से)
विस्तार- यूपी में पुरुषों की साक्षरता दर कुल साक्षरता दर से अधिक है. यहां पुरुषों की साक्षरता दर 77.30 फीसदी है.
प्रश्न- उत्तर प्रदेश में महिलाओं की साक्षरता दर क्या है?
उत्तर- 57.20 फीसदी (2011 की जनगणना के हिसाब से)
विस्तार- यूपी में महिलाओं की कुल साक्षरता दर 57.20 फीसदी है. इस तरह पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता दर में लगभग 20.10 फीसदी अंतर देखा जा सकता है.
प्रश्न- यूपी का सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला कौन-सा है?
उत्तर- श्रावस्ती
विस्तार- उत्तर प्रदेश का सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला श्रावस्ती जिला है जहां की साक्षरता दर प्रदेशभर में सबसे कम है. वहीं, बहराइच और बलरामपुर भी सबसे कम साक्षर जिले में आते हैं.
प्रश्न- उत्तर प्रदेश इससे पहले क्या नाम था?
उत्तर- United Provinces
विस्तार- इसके बाद 1937 में इसका इस पूरे क्षेत्र को संयुक्त प्रांत नाम दिया गया जिसे अंग्रेजी में United Provinces कहते थे. वहीं, बाद में 24 जनवरी, 1950 से इसका नाम उत्तर प्रदेश कर दिया गया.
और पढ़ें- Gk Quiz: वो कौन सा जीव है जो 3 वर्ष तक सोता ही रहता है? ऐसे सवाल जो दिमाग घुमा देंगे!
और पढ़ें- Gk Quiz: कौन सी मुर्गी देती है हरे रंग के अंडे? हैरान कर देंगे ये ट्रिकी सवाल!