GK Quiz: कौन सा जीव एक आंख और आधा दिमाग खोलकर सोता है?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2539565

GK Quiz: कौन सा जीव एक आंख और आधा दिमाग खोलकर सोता है?

GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- कौन सा जीव एक आंख और आधा दिमाग खोलकर सोता है? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.

GK Quiz

GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- कौन सा जीव एक आंख और आधा दिमाग खोलकर सोता है? 

सवाल- कौन सा जीव एक आंख और आधा दिमाग खोलकर सोता है?
जवाब- डॉल्फिन 

सवाल- ऐसा जीव जो सोते हुए तैर सकता है?
जवाब- डॉल्फिन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सोते हुए तैर भी सकती है.

सवाल-गंगा नदी डॉल्फिन (Platanista gangetica) का एक और नाम क्या है?
जवाब- टाइगर ऑफ द गंगा

सवाल-कौन सी डॉल्फिन मूलतः दृष्टिहीन होती है?
जवाब- गंगा नदी डॉल्फिन

सवाल-डॉल्फिन अपने शिकार का पता कैसे लगाती है?
जवाब- डॉल्फिन कंपन वाली आवाज निकालती है जो किसी भी चीज से जाकर टकराती है और डॉल्फिन के पास लौट आती है जिससे उसे पता चलता है कि शिकार है या नहीं, शिकार कितना बड़ा या छोटा है. 

सवाल-मीठे पानी की डॉल्फिन की दो प्रजातियां कौन सी हैं?
जवाब- गंगा नदी डॉल्फिन (Platanista gangetica gangetica) व सिंधु नदी डॉल्फिन (Platanista gangetica minor) 

और पढ़ें- GK Quiz: ऐसा कौन सा जीव है जो जन्म से ही अंधा होता है, किस जीव का खून नीला होता है?

और पढ़ें- EVM GK Quiz: भारत में कब आई ईवीएम, कब पहली बार बैलेट की जगह मशीन से पड़े वोट, जानें सारे जवाब 

Trending news