UP Interesting News: अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से एक बार जीत कर नए राष्ट्रपति बन गए हैं. इसके साथ ही यह खबर कानपुर वासियों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
UP News: अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से एक बार जीत कर नए राष्ट्रपति बन गए हैं. इसके साथ ही यह खबर कानपुर वासियों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में मंत्री बने विवेक रामास्वामी कानपुर के दामाद हैं. उनकी पत्नी अपूर्वा का ददिहाल और ननिहाल दोनों ही कानपुर में हैं. रामास्वामी के अमेरिकी सरकार में मंत्री बनने की खबर पर हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है. लेकिन सबसे अधिक खुशी कानपुर वासियों को है.
एलन मस्क के साथ मिली जिम्मेदारी
आपको बता दें कि रामास्वामी की पत्नी अपूर्वा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष रहे ज्योति बाजपेई की पोती हैं. उनके माता-पिता डॉ. आशुतोष तिवारी और ममता तिवारी वर्तमान में न्यूयॉर्क में रहते हैं. इसके साथ ही विवेक रामास्वामी और एक्स के मालिक एलन मस्क को अमेरिका की सरकार में Department of Government Efficiency का जिम्मा सौंपा गया है.
ससुर हैं विश्व प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट
आपको बता दें कि अपूर्वा के माता-पिता की शादी 1988 में साढ़ के अमौर गांव में हुई थी. उस समय आशुतोष उनके पिता का परिवार साकेत नगर में रहता था. डॉ. आशुतोष ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली और फिर संजय गांधी पीजी विश्वविद्यालय, लखनऊ से एमसीएच की पढ़ाई की. इसके बाद वे एक साल के लिए लंदन गए. जहां उन्होंने फेलोशिप की. लंदन से लौटने के बाद 1994 में वे अपनी पत्नी ममता, बेटी अपूर्वा और बेटे आकाश के साथ अमेरिका चले गए और न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में बस गए. डॉ. आशुतोष तिवारी दुनिया के एक प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट हैं और न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के चेयरमैन और सर्जन इन चीफ के पद पर कार्यरत हैं.
येल विश्वविद्यालय में हुई थी विवेक और अपूर्वा की मुलाकात
मयंक बाजपेई ने बताया कि अपूर्वा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई साकेत नगर में की, फिर अमेरिका जाने के बाद उन्होंने येल कॉलेज से कानून की पढ़ाई की. यहीं उनकी मुलाकात विवेक रामास्वामी से हुई। विवेक ने भी बॉयोटेक्नोलॉजी के साथ कानून की पढ़ाई की थी. 2015 में विवेक और अपूर्वा का विवाह हुआ. अपूर्वा ने मेडिकल की भी पढ़ाई की है और वर्तमान में वे नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ (ENT डॉक्टर) हैं.
युवाओं के आदर्श हैं
विवेक रामास्वामी को ट्रंप ने "देशभक्त अमेरिकी" के तौर पर संबोधित किया है. ओहायो में जन्मे विवेक के माता-पिता केरल के रहने वाले हैं. वे विवेक के जन्म से पहले ही अमेरिका आ चुके थे. विवेक को अमेरिका में युवाओं की आवाज माना जाता है. वह रिपब्लिकन पार्टी के तीन प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल थे जिन्होंने ट्रंप को पार्टी में चुनौती दी थी.
और पढ़ें - दुनिया के 174 देशों में राइट साइड में चलती है गाड़ियां, भारत में लेफ्ट साइड क्यों?
और पढ़ें - कौल परिवार के कश्मीरी पंडित तो चाचा को कैसे मिला नेहरू सरनेम, 300 साल पुरानी कहानी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!