Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601014
photoDetails0hindi

कानपुर से महोबा तक बनेगा सुपरफास्ट हाईवे, 4 जिलों को देगा रफ्तार, पांच राज्यों का सफर होगा आसान

उत्तर प्रदेश के शहरों को जोड़ने और रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल लगातार प्रदेश में बिछाया जा रहा है. इसी क्रम में यूपी को एक और हाईवे की सौगात मिली है. जो चार बड़े जिलों को आपस में जोड़ेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

एक और हाईवे का तोहफा

1/9
एक और हाईवे का तोहफा

प्रदेश को गंगा एक्सप्रेसवे से लेकर गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे तक कई बड़े एक्सप्रेसवे का तोहफा मिल चुका है. अब इसमें एक और नाम जुड़ने जा रहा है. यह ग्रीन हाईवे 112 किलोमीटर लंबा होगा. 

 

किन जिलों से गुजरेगा

2/9
किन जिलों से गुजरेगा

इस ग्रीन हाईवे का फायदा यूपी के चार बड़े शहरों को मिलने वाला है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके डीपीआर को भी मंजूरी दे दी है. आइए जानते हैं यह किन-किन जिलों से होकर गुजरेगा.

 

इन जिलों को फायदा

3/9
इन जिलों को फायदा

यह हाईवे उत्तर प्रदेश के जिन चार बड़े शहरों को कनेक्ट करेगा. उनमें कानपुर नगर, फतेहपुर और बुंदेलखंड के हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं.

कानपुर के 96 गांव की लगेगी लॉटरी

4/9
कानपुर के 96 गांव की लगेगी लॉटरी

ये ग्रीन हाईवे कानपुर के 96 गांव से होकर गुजरेगा. यानी इन गांव के जिन किसानों की जमीन इससे गुजरेगी. उनकी लॉटरी लगने वाली है. आइए जानते हैं इनमें कौन कौन से गांव शामिल हैं.

 

इन गांव से गुजरेगा

5/9
इन गांव से गुजरेगा

यह हाईवे पत्योरा डांडा, देवगांव, गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा , पंधरी, पारा, रैपुरा, इटरा, चंदपुरवा बुजुर्ग, इंगोहटा, अरतरा, परछा, करहिया, छिमौला, मदारपुर, अकौना, रीवन, रतवा, खन्ना, चिचारा, बन्हिगा, बरवई, गौहारी और कबरई से होकर गुजरेगा.

5 राज्यों का सफर होगा आसान

6/9
5 राज्यों का सफर होगा आसान

इस ग्रीन हाईवे के बनने का फायदा यूपी के कई जिलों को तो होगा ही. साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से लेकर तेलंगाना तमिलनाडु जाने की राह भी आसान करेगा.

पूर्वांचल तक आसान होगा सफर

7/9
पूर्वांचल तक आसान होगा सफर

ग्रीन हाईवे के बनने से ट्रैफिक जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा. इससे गुजरने वाले वाहन कानपुर, लखनऊ, बलिया और बहराइच तक कम समय में आसानी से पहुंच सकेंगे.

 

क्या होगा फायदा?

8/9
क्या होगा फायदा?

ग्रीन हाईवे के निर्माण होने के बाद यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनेगा. क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.