Kanpur News: शराबी सर्जन ने नशे में कर डाला ऑपरेशन, मरीज की हालत बिगड़ी तो डिप्टी सीएम ने दिया जांच का आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1947551

Kanpur News: शराबी सर्जन ने नशे में कर डाला ऑपरेशन, मरीज की हालत बिगड़ी तो डिप्टी सीएम ने दिया जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत डॉक्टर ने महिला की पित्त की थैली का ऑपरेशन कर दिया.

Kanpur News: शराबी सर्जन ने नशे में कर डाला ऑपरेशन, मरीज की हालत बिगड़ी तो डिप्टी सीएम ने दिया जांच का आदेश

प्रभात अवस्थी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत डॉक्टर ने महिला की पित्त की थैली का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन करने के बाद महिला की हालत और भी ख़राब होने लगी, जिसके बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मामले की शिकायत की थी. शिकायत को संज्ञान में लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निदेशक को डॉक्टर पर लगे आरोपों की जांच करने के आदेश दिए थे. जांच करने के बाद अधिकारी ने रिपोर्ट सौंपी, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

यह है पूरा मामला...
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की रहने वाली महिला रजनी कश्यप को पित्त की थैली में दिक्कत थी, जिसका इलाज ऑपरेशन होना बताया गया था. रजनी कश्यप ने कानपुर के उर्सला अस्पताल (UHM Hospital) में जांच करवाई. वहां पर तैनात डॉक्टर प्रशांत मिश्रा को रजनी कश्यप का ऑपरेशन करना था. जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रशांत मिश्रा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने रजनी कश्यप का नशे की हालत में ही ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन करने के बाद रजनी कश्यप की तबियत और बिगड़ गई. 

जांच में खुलासा 
रजनी कश्यप की तबियत बिगड़ने के बाद उनके परिजनों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से डॉक्टर प्रशांत मिश्रा की शिकायत की. मामले को संज्ञान में लेकर उपमुख्यमंत्री ने गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं. मिली जानकरी के मुताबिक पीडिता रजनी कश्यप ने उन्हें ऑपरेशन करने के लिए मना किया था, लेकिन डॉक्टर प्रशांत मिश्रा ने जबरन उनका ऑपरेशन कर दिया और ऑपरेशन गलत हो गया. इससे महिला की तबियत और भी ज्यादा बिगड़ गई. 

Watch: भूकंप से नेपाल में मिट्टी में मिली जिंदगी, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें तबाही का वीडियो

Trending news