Mahakumbh में बना एक और रिकॉर्ड, प्रयागराज हवाई अड्डे पर एक हफ्ते में उतरे इतने हजार यात्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613586

Mahakumbh में बना एक और रिकॉर्ड, प्रयागराज हवाई अड्डे पर एक हफ्ते में उतरे इतने हजार यात्री

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए हर कोई प्रयागराज पहुंचना चाहता है. हर कोई अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार प्रयागराज पहुंच रहा है. कोई सड़क मार्ग से संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहा है तो कोई रेल मार्ग से. वहीं, कई लोग हवाई मार्ग से भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में महाकुंभ को लेकर हवाई यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ा है.

Mahakumbh में बना एक और रिकॉर्ड, प्रयागराज हवाई अड्डे पर एक हफ्ते में उतरे इतने हजार यात्री

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए हर कोई प्रयागराज पहुंचना चाहता है. हर कोई अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार प्रयागराज पहुंच रहा है. कोई सड़क मार्ग से संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहा है तो कोई रेल मार्ग से. वहीं, कई लोग हवाई मार्ग से भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में महाकुंभ को लेकर हवाई यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ा है.

हवाई यात्रियों का आधिकारिक डाटा

महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है, ''इस महाकुंभ में हवाई यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ गया है. क्योंकि प्रयागराज हवाई अड्डे पर यात्रियों की अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है. महाकुंभ की भावना ने हजारों यात्रियों को आकर्षित किया, निर्बाध कनेक्टिविटी का प्रदर्शन किया और भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों के लिए मंच तैयार किया.''

एक दिन में उतरे पांच हजार यात्री

जानकारी साझा करते हुए बताया गया है, ''प्रयागराज हवाई अड्डे पर एक हफ्ते में 30 हजार 172 यात्री उतरे हैं. वहीं इस एयरपोर्ट पर 226 हवाई उड़ाने संचालित हुए हैं. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 5 हजार यात्री इस एयरपोर्ट से उड़ान भरे हैं. अगर पूरा आंकड़ा देखा जाए तो पिछले दस दिनों में 39 हजार 110 यात्री इस एयरपोर्ट से यात्रा कर चुके हैं.''

10 करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं संगम

बता दें कि महाकुंभ मेले में हर दिन देश-विदेश से श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी के संगम में स्नान कर पुण्य की प्राप्ति करने पहुंच रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बुधवार यानी कि 22 जनवरी तक करीब 9.24 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है.

महाकुंभ के हैंडल से अपील

वहीं, महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु मेले में आएं और पवित्र स्नान करके अपनी यादों को संजोए. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन की ओर से कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है. प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं आसानी से मिले जिससे कि यहां से सुखद याद लेकर लौटें. 

Also Read- मात्र 9 रुपये में गेमिंग जोन का उठाएं लुत्फ, प्रयागराज जंक्शन पर मिल रही है सुविधा

Trending news