Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648438
photoDetails0hindi

प्रयागराज एयरपोर्ट ने दी दिल्ली-मुंबई को टक्कर, महाकुंभ के लिए 17 शहरों से सीधी उड़ानें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की वजह से प्रयागराज एयरपोर्ट के खाते में एक विशेष उपलब्धि जुड़ गई है. यहां यात्रियों और विमानों की लगातार बढ़ रही आवाजाही के चलते यह देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में शामिल हो गया है.

हवाई यात्रा को पूरी तरह से बदल दिया

1/12
हवाई यात्रा को पूरी तरह से बदल दिया
प्रयागराज में इन दिनों एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है.  महाकुंभ ने इस क्षेत्र की हवाई यात्रा को पूरी तरह से बदल दिया है. चाहे एक दिन में यात्रियों की एयरपोर्ट पर संख्या हो, चार्टर्ड विमानों की लैंडिंग हो या कुल फ्लाइट्स की संख्या. 

श्रद्धालुओं की संख्या

2/12
श्रद्धालुओं की संख्या
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने की चाह क्या आम, क्या खास, सबको खींच ला रही है. महाकुंभ के पांच प्रमुख स्नान बीत चुके हैं, बावजूद इसके श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है.

शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में शामिल

3/12
शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में शामिल
इनमें हवाई मार्ग से पहुंचने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ  के चलते प्रयागराज एयरपोर्ट का यात्री यातायात चार गुना बढ़ गया है और इसे भारत के शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में शामिल कर दिया गया है.

श्रद्धालुओं की तादात काफी बढ़ी

4/12
श्रद्धालुओं की तादात काफी बढ़ी
विशेषकर चार्टर विमानों से पहुंचने वाले विशिष्ट श्रेणी के भक्त, जो मेले में भीड़ कम होने का इंतजार कर रहे थे.  जनवरी के मुकाबले फरवरी में चार्टर विमान से प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की तादात काफी बढ़ी है.

650 चार्टर विमान प्रयागराज पहुंच चुके

5/12
650 चार्टर विमान प्रयागराज पहुंच चुके
 महाकुंभ के दौरान अब तक करीब 650 चार्टर विमान प्रयागराज पहुंच चुके हैं. इनमें अकेले 11 फरवरी को ही रेकॉर्ड 71 चार्टर विमान से 429 यात्री प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड हुए.

20 से 25 चार्टर्ड विमान रोज पहुंच रहे

6/12
20 से 25 चार्टर्ड विमान रोज पहुंच रहे
एयरपोर्ट पर औसतन 20 से 25 चार्टर्ड विमान रोज पहुंच रहे हैं, इनमें फिल्म और मनोरंजन जगत की सितारे, नेता, बिजनेसमैन और विदेशी ट्यूरिस्ट  और राजनयिक शामिल हैं. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह सिलसिला 26 फरवरी तक जारी रहने का अनुमान है.

प्रयागराज एयरपोर्ट टॉप 20 में

7/12
प्रयागराज एयरपोर्ट टॉप 20 में
इसके चलते प्रयागराज एयरपोर्ट पर कई तरह के रेकॉर्ड बन रहे हैं. महाकुंभ में उमड़ी भीड़ के कारण प्रयागराज एयरपोर्ट भारत के शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है. यह पटना, चंडीगढ़ और गोवा के मोपा जैसे एयरपोर्ट्स से भी आगे निकल गया है.

उड़ानों की संख्या चार गुना से भी अधिक

8/12
उड़ानों की संख्या चार गुना से भी अधिक
महाकुंभ के लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल और एप्रन क्षेत्र को बढ़ाया गया है.  इसके चलते अब रात में भी विमानों का संचालन किया जा रहा है. जिसके चलते काफी ज्यादा विमान उड़ान भर पा रहे हैं. महाकुंभ से पहले के मुकाबले अब उड़ानों की संख्या चार गुना से भी अधिक हो गई है.

दिल्ली से सबसे अधिक फ्लाइट

9/12
दिल्ली से सबसे अधिक फ्लाइट
एयरपोर्ट से चलने वाली 283 साप्ताहिक उड़ानों में से 116 स्पाइसजेट की हैं. इंडिगो 82 उड़ानों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि एयर इंडिया की 32 साप्ताहिक उड़ानें हैं. एलायंस एयर की 28 और अकासा एयर की 25 साप्ताहिक उड़ानें हैं.

प्रयागराज की कनेक्टिविटी भी बढ़ी

10/12
प्रयागराज की कनेक्टिविटी भी बढ़ी
इस दौरान प्रयागराज की कनेक्टिविटी भी बढ़ी है. प्रयागराज अब 17 अलग-अलग शहरों से जुड़ा है.  दिल्ली सबसे आगे है, जहां से 87 साप्ताहिक उड़ानें हैं. मुंबई से 53 और बेंगलुरु से 36 उड़ानें हैं।

एक महीने में नौवीं बार बने रेकॉर्ड

11/12
एक महीने में नौवीं बार बने रेकॉर्ड
प्रयागराज ही नहीं, बल्कि आस-पास के इलाके भी इस बढ़ी हुई कनेक्टिविटी का फायदा उठा रहे हैं। अयोध्या और वाराणसी की यात्राएं भी श्रद्धालुओं में लोकप्रिय हो रही हैं। 2019 में प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद से एक ही दिन में सर्वाधिक यात्रियों के आवागमन की संख्या 13963, 11 फरवरी को दर्ज की गई. यह एक माह में नौंवी बार है जब प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपना पुराना आंकड़ा ध्वस्त कर नया रेकॉर्ड दर्ज किया.  इसी दिन सबसे ज्यादा चार्टर विमान भी इस एयरपोर्ट पर उतरे और उड़े.

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.