Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602985
photoDetails0hindi

महाकुंभ के अखाड़ों में ब्रह्मचारी बनने की होड़, चतुर्नाम की दीक्षा, घर-बार त्याग के साथ कठोर तप साधना

Brahmacharya Deeksha in Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े में ब्रह्मचार्य दीक्षा समारोह मकर संक्रांति के बाद शुरू हुआ. यहां ब्रह्मचारियों को चतुर्नाम की दीक्षा दी जाती है, जो आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा का अनुसरण करते हैं. अखाड़े में चार वेदों का गहन अध्ययन कर ब्रह्मचारी धर्म का प्रचार करते हैं. पंच गुरु दीक्षा में गंगा स्नान के बाद पांच गुरु शिखा, कंठी, जनेऊ, लंगोटी और मंत्र प्रदान करते हैं। दीक्षा के बाद ब्रह्मचारी समाज में जाकर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं और समाज को आध्यात्मिक दिशा देते हैं. अखाड़ा धार्मिक जागरूकता और परंपराओं के संरक्षण का केंद्र है.

महाकुंभ में दीक्षा समारोह की शुरुआत

1/10
महाकुंभ में दीक्षा समारोह की शुरुआत

महाकुंभ में ब्रह्मचारियों के दीक्षा समारोह की शुरुआत श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े में मकर संक्रांति के बाद हुई. इस समारोह में ब्रह्मचारियों को चतुर्नाम की दीक्षा दी जाती है. दीक्षा के बाद ये ब्रह्मचारी समाज में सनातन धर्म का प्रचार करेंगे. अखाड़े में चार वेदों का अध्ययन कर ब्रह्मचारी तैयार होते हैं. 

अखाड़े का उद्देश्य

2/10
अखाड़े का उद्देश्य

इस अखाड़े में आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा से चतुर्नाम के ब्रह्मचारी निवास करते हैं. प्रकाश, स्वरूप, चैतन्य और आनंद प्रत्येक शंकराचार्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. दीक्षा प्राप्त ब्रह्मचारियों के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार करना है. ये ब्रह्मचारी समाज में जाकर चार वेदों का गहन अध्ययन करते हैं और प्राप्त ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाते हैं. उनका कार्य समाज को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जागरूक करना और सनातन धर्म के सिद्धांतों का पालन कराना है. 

 

 

दीक्षा की प्रक्रिया

3/10
दीक्षा की प्रक्रिया

अखाड़े में दीक्षा लेने से पहले, व्यक्ति को सनातन धर्म की परंपराओं को समझने की आवश्यकता होती है. पंचों के द्वारा परिपक्व समझे जाने पर उसे दीक्षा दी जाती है. 

 

दीक्षा पाने का मुख्य उद्देश्य

4/10
दीक्षा पाने का मुख्य उद्देश्य

दीक्षा पाने का मुख्य उद्देश्य ब्रह्मचारी को धर्म के पथ पर चलने के लिए तैयार करना है. वह अपने जीवन में आत्म-नियंत्रण, साधना और ज्ञान की साधना करता है. ब्रह्मचारी धर्म का पालन करते हुए सनातन धर्म की व्याख्या और प्रचार करता है, ताकि समाज में धार्मिक जागरूकता बढ़े और लोगों को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिले. 

सामाजिक उपाधियां

5/10
सामाजिक उपाधियां

दीक्षित ब्रह्मचारियों को विभिन्न पदों जैसे सभापति, महामंत्री, सचिव, श्रीमहंत, महंत, थानापति, कोतवाल और पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाता है. 

 

पदों पर नियुक्ति

6/10
 पदों पर नियुक्ति

ब्रह्मचारियों को उनकी योग्यता, साधना और ज्ञान के आधार पर समाज में विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाती हैं. ये जिम्मेदारियां धार्मिक कार्यों के संचालन, शिक्षण, और समाज में धर्म का प्रचार करने से संबंधित होती हैं. ब्रह्मचारी अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाते हुए समाज को आध्यात्मिक उन्नति और सद्गुणों की ओर मार्गदर्शन करते हैं. 

संस्कृत और वेद अध्ययन

7/10
संस्कृत और वेद अध्ययन

इस अखाड़े में चारों वेदों का गहन अध्ययन किया जाता है, ताकि ब्रह्मचारी धर्म के उच्चतम सिद्धांतों को समझ सकें. वेदों के अध्ययन से ब्रह्मचारी अपने जीवन को धर्म, सत्य और ज्ञान की दिशा में आगे बढ़ाते हैं, जिससे वे समाज में सनातन धर्म का सही और प्रभावशाली प्रचार कर सकें और लोगों को धार्मिक शिक्षाएं प्रदान कर सकें. 

 

अखाड़े की संख्या और उद्देश्य

8/10
अखाड़े की संख्या और उद्देश्य

श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े में लाखों ब्रह्मचारी रहते हैं, जो धर्म के प्रचार में सक्रिय रूप से संलग्न रहते हैं. इस अखाड़े का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और समाज को आध्यात्मिक दिशा प्रदान करना है.  

 

पंच गुरु दीक्षा के बारे में

9/10
पंच गुरु दीक्षा के बारे में

पंच गुरु दीक्षा के माध्यम से ब्रह्मचारी को संत बनाया जाता है. इसमें गंगा स्नान के बाद पांच गुरु अलग-अलग विधियों से दीक्षा प्रदान करते हैं. पहला गुरु शिखा बनाता है, दूसरा कंठी पहनाता है, तीसरा जनेऊ धारण कराता है, चौथा लंगोटी देता है और पांचवा गुरु मंत्र प्रदान करता है. इन सभी चरणों से दीक्षा पूर्ण होती है. 

 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.