महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे लोगों के लिए आईआरसीसीटी का खास टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आपको केवल प्रयागराज महाकुंभ में घूमने का मौका ही नहीं मिलेगा बल्कि अयोध्या काशी जैसी अन्य धार्मिक स्थलों की सैर कर पाएंगे.
अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह टूर पैकेज आपके काम आ सकता है. IRCTC की ओर से आए इस पैकेज में यात्रा से जुड़ी सारी डिटेल दी गई है. चलिए आइए जानते हैं इस टूर पैकेज में क्या-क्या स्पेशल होने वाला है.
टूर में कितने दिन की यात्रा होगी, कहां-कहां ठहरना होगा. यात्रा के दौरान आप कहां-कहां घूमने जाएंगे. किस होटल में ठहरेंगे. यह सब कुछ इस टूर पैकेज में बताया गया है. आइए जानते हैं.
आईआरसीटीसी के इस महाकुंभ टूर पैकेज का नाम MANDAPAM-AYODHYA-PRAYAGRAJ-KASI-GAYA-BODH GAYA-MANDAPAM (KUMBH MELA SPL) है.
IRCTC का यह टूर पैकेज 9 दिन और 8 रातों का है. जिसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 से मंडपम से होगी. अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करने का सोच रहे हैं तो हर सोमवार को इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं.
संगमनगरी प्रयागराज में आपको महाकुंभ घूमने का मौका तो मिलेगा ही मिलेगा. इसके साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ वाराणसी और बोधगया घूमने का भी मौका मिलेगा.
अगर आप महाकुंभ मेला टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो इसकी प्रोसेस बेहद आसान है. भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को भी पढ़ सकते हैं.
अगर आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज की फीस 43850 रुपये है. दो लोगों के साथ यात्रा करने में 37500, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 36100 रुपये है. बच्चों के लिए पैकेज फीस 33850 रुपये है.
कंफर्ट पैकेज बुक करने पर थर्ड एसी ट्रेन कोच में यात्रा और स्टैंडर्ड पैकेज बुकिंग के लिए SL में वापसी के समय यात्रा का ऑप्शन मिलेगा. एक रात अयोध्या, 1 रात प्रयागराज, 1 गया, 1 रात वाराणसी में रुकना. घूमने के लिए वाहन और दर्शनीय स्थल पर घूमने का मौका.