Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630160
photoDetails0hindi

Kumbh Photos: हाथों में भाले, त्रिशूल और तलवार, बसंत पंचमी पर महाकुंभ शाही स्नान पर नागा साधुओं का रौद्र रूप, देखें तस्वीरें

महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया. सबसे पहले नागा साधु अमृत स्नान के लिए पहुंचे, जो तन पर भस्म और हाथों में भाले, बरछी, तलवारें और त्रिशूल लिए नजर आए. इन्हें देखने के लिए संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई.

बसंत पंचमी पर संगम स्नान को श्रद्धालुओं का सैलाब

1/12
बसंत पंचमी पर संगम स्नान को श्रद्धालुओं का सैलाब

महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान बसंत पंचमी पर संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. बसंती पंचमी के अवसर पर संगम में करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. संगम में सोमवार को भी बड़ी संख्या में विदेशियों ने डुबकी लगाई. 

सबसे पहले अखाड़ों ने किया अमृत स्नान

2/12
सबसे पहले अखाड़ों ने किया अमृत स्नान

बसंत पंचमी पर सबसे पहले आखाड़ों ने अमृत स्नान किया. साधु संतों के स्नान के लिए जगह रिजर्व हैं. सबसे पहले पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने स्नान किया. 

अखाड़ों के साधु संतों पर आसमान से पुष्प वर्षा

3/12
अखाड़ों के साधु संतों पर आसमान से पुष्प वर्षा

शाही स्नान के लिए जाते अखाड़ों पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई. हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते हुए त्रिवेणी संगम की तस्वीरें बहुत ही अद्भुत और सुंदर दिखाई दी.  

सबसे ज्यादा नागा साधुओं ने किया अमृत स्नान

4/12
सबसे ज्यादा नागा साधुओं ने किया अमृत स्नान

संगम में अमृत स्नान के लिए सबसे बड़ी संख्या में नागा संन्यासी पहुंचे. करीब आधा किलोमीटर तक नागा संन्यासियों का हुजूम दिखाई दिया. सबसे ज्यादा जूना अखाड़े के नागा साधुओं ने त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया. 

नागा साधुओं को देखने उमड़े श्रद्धालु

5/12
नागा साधुओं को देखने उमड़े श्रद्धालु

नागा संन्यासी शरीर भस्म रमाएं, हाथों में भाले, त्रिशूल और बरछे लेकर संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचे. नागा साधुओं का शाही स्नान देखने के लिए श्रद्धालुओं का काफी भीड़ देखी गई.   

नागा साधुओं की रज लेने की मची होड़

6/12
नागा साधुओं की रज लेने की मची होड़

त्रिवेण संगम में नागा साधुओं का अमृत स्नान देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी तट पर खड़े हुए दिखाई दिये. कुछ लोग जहां से अखाड़ों के साधु निकले उस मार्ग की रज माथे से लगाते हुए या संजो कर रखते हुए दिखाई दिये. 

किन्नर अखाड़े की साधवियों का अमृत स्नान

7/12
किन्नर अखाड़े की साधवियों का अमृत स्नान

नागा साधुओं के अखाड़ों के बाद किन्नर अखाड़े ने त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया. इस दौरान किन्नर अखाड़े की साधवी और महामंडलेश्वर हाथों में त्रिशूल लिये दिखाई दीं. अमृत स्नान के दौरान किन्नर अखाड़े की साधवी की खुली जटाएं सभी को आकर्षिक कर रही थीं. मीडियाकर्मी उनके फोटो लेने में जुटे थे. 

गहनों से लदी साधवियों को चौंधियाई आंखें

8/12
गहनों से लदी साधवियों को चौंधियाई आंखें

इस दौरान किन्न अखाड़े की संत गहनों से लदी दिखाई दीं. किन्नर अखाड़े की एक साधवी ने अमृत स्नान के दौरान संख भी बजाया. किन्नर अखाड़े की गहनों से लदी तेजस्वी साधवियों को देखने के लिए तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. 

विदेशी श्रद्धालुओं का सनातन धर्म को नमस्कार

9/12
विदेशी श्रद्धालुओं का सनातन धर्म को नमस्कार

महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर भी पिछले अमृत स्नान की तरह बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया. कोई विदेशी श्रद्धालु सू्र्य नमस्कार करता दिखाई दिया तो किसी ने बताया कि यह उनके लिए एकदम नया अनुभव है. 

सीएम योगी ने वाररूम से की मॉनिटरिंग

10/12
सीएम योगी ने वाररूम से की मॉनिटरिंग

मौनी अमावस्या पर भगदड़ की दुखद घटना के बाद सीएम योगी बसंत पंचमी पर महाकुंभ मेला क्षेत्र के वाररूम में खुद सीसीटीवी कैमरों से भीड़ और व्यवस्था की निगरानी करते हुए दिखाई दिये. सीएम योगी सुबह साढ़े तीन बजे की वाररूम पहुंचे और बसंत पंचमी के अमृत स्नान की व्यवस्था देखी. 

संगाम स्नान के लिए पहुंचे भूटान नरेश

11/12
संगाम स्नान के लिए पहुंचे भूटान नरेश

भूटान देश के पांचवे राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी महाकुंभ में स्नान के लिए आज लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे. सीएम योगी ने खुद भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत किया. 

हठयोगियों की अद्भुत और हैरान करने वाली तपस्या

12/12
हठयोगियों की अद्भुत और हैरान करने वाली तपस्या

महाकुंभ में संगम स्नान से इतर हठयोगियों की कठिन तपस्या की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है हठयोगी कैसे उपलों की आग को अपने सिर पर रखकर तपस्या कर रहे हैं.