महाकुंभ प्रयागराज मेले के दसवें दिन बुधवार को मेला क्षेत्र में अलग ही रौनक देखने को मिली. सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित पूरे मंत्री मंडल के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंचे.
त्रिवेणी संगम में सीएम योगी और मंत्रियों ने एक साथ लगातार कई बार डुबकी लगाई. इतना ही नहीं सीएम योगी के मंत्री एक दूसरे पर बच्चों की तरह पानी उछालते हुए नजर आए और सभी ने पवित्र स्नान का खूब आनंद लिया.
सीएम योगी और दूसरे मंत्रियों ने संगम में स्नान के बाद विधिवत पूजा-अर्जना की. पूजा के बाद सीएम योगी चिड़ियों मछली को दाना खिलाते हुए भी नजर आए.
संगम में अपने मंत्रियों के साथ स्नान के बाद सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ ही महाकुंभ में भोजन भी किया. सीएम योगी और पूरे मंत्रिमंडल ने पूरी सादगी के साथ जमीन पर बैठक भोजन किया.
सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में पवित्र स्नान से पहले अरैल के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक भी की. बैठक में कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी तो वहीं प्रदेश के लिए कई योजनाओं का ऐलान भी किया गया.
योगी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत ने संगम में स्नान किया और इसके बाद उन्होंने सूर्य का अर्घ्य दिया. स्नान और पूजा अर्चना के बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती से मिलने पहुंचे और उनके साथ महाकुंभ में पूजा अर्चना की.
मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री भी बुधवार को अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि वो और उनका परिवार महाकुंभ की तैयारियों को देखकर बहुत खुश है और बड़ा आनंद आ रहा है.
मंत्रिपरिषद की ऐतिहासिक बैठक में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विकास के लिये मंजूर किये गये 'मास्टर प्लान' के अंतर्गत जहां स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर दो नए रीजन बनाए जाएंगे, वहीं दो नये लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा और यमुना नदी पर दो बड़े पुलों का भी निर्माण किया जाएगा.
कैबिनेट की बैठक में एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन, चित्रकूट से गोरखपुर तक के बीच विकास को गति देने के लिए 'मास्टरप्लान' और गंगा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए नया लिंक एक्सप्रेसवे, वाराणसी से सोनभद्र के लिए भी नये लिंक एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.