Mahakumbh Shahi Snan 2025: महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी पर तीसरा और आखिरी अमृत स्नान (शाही स्नान) चल रहा है. पूरा संगम क्षेत्र 'हर-हर गंगे' और 'हर हर महादेव' के उद्घोष से गूंज उठा. देखिए तीसरे शाही स्नान की तस्वीरें.
महाकुंभ 2025 का तीसरा शाही स्नान सोमवार को पुण्यदायी बेला में शुरू हुआ. भोर में ही सभी अखाड़े शाही स्नान के लिए निकले. मार्ग के दोनों तरफ श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा.देखिए महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान की भव्य तस्वीरें.
बसंत पंचमी पर महाकुंभ में शाही स्नान के लिए ब्रहम मुहूर्त में भोर साढ़े तीन बजे से साधु-संन्यासी निकल पड़े. सबसे पहले महानिर्वाणी अटल अखाड़े का जुलूस निकला.नागा साधुओं ने डुबकी लगाई. फिर इसके बाद साधु संन्यासियों ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया.
Mahakumbh 2025: निर्मोही अनी अखाड़े का जुलूस बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम के लिए रवाना हुआ. जूना अखाड़े के नागा साधु बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान किया.
Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर शाही स्नान के लिए एक-एक कर निकले अखाड़ों में साधु संन्यासी अस्त्र-शस्त्रों के साथ दिखेे। ढोल नगाड़ों के साथ सुंदर पालकियां और रथ त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते जा रहे हैं.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "मैं स्लोवेनिया से आया हूं। यह मेरा दूसरा महाकुंभ है। मैं 2021 में आया था। लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि आज मेरा जन्मदिन है...मैंने अपना जन्मदिन डुबकी लगाकर मनाया, यहां कुछ ऐसा है जिसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बहुत आभारी हूं.
Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए एकत्रित संतों और भक्तों के बीच संगम घाट पर एक महिला श्रद्धालु शंख बजाती हुई दिखीं।
Mahakumbh 2025: संत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर जाते समय विदेशी भक्त ने 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया।
Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. बसंत पंचमी के अवसर पर निरंजनी अखाड़े के साधु 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर रवाना हुए
महाकुंभ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घुड़सवार पुलिसवाले कुछ यूं महाकुंभ में निगरानी रखते दिख रहे हैं.