महाकुंभ में महासैलाब, हाईवे पर 15-20 किमी लंबा जाम, रेलवे स्टेशनों पर त्राहिमाम, तस्वीरों में देखें प्रयागराज-वाराणसी से लखनऊ का हाल
mahakumbh Jam: माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे शहर महाजाम की चपेट में आ गया है। संगम में त्रिवेणी स्नान के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिससे हालात बेकाबू हो गए हैं.
प्रयागराज महाकुंभ जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की आस्था का सैलाब और उमड़ता जा रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रयागराज जाने के सभी रास्तों में महाजाम लगा हुआ है. प्रयागराज महाकुंभ ने हर मामले में रिकॉर्ड बनाया है, वहीं अब ट्रैफिक जाम के मामले में भी रिकॉर्ड बनता जा रहा है.
हाईवे पर लंबी-लंबी कतारें
2/12
महाकुंभ में जाम से लोग परेशान हैं. हजारों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें हाइवे पर लगी हुई हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मेला प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं. मामूली सा सफर कई-कई घंटों में तय हो पा रहा है.
प्रयागराज पहुंचना मुश्किल
3/12
संगम स्थल तो दूर अब लोगों को प्रयागराज पहुंचना मुश्किल हो रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, प्रत्येक घंटे में करीब 8 हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं. शहर के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखा जा सकता है.
संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद
4/12
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ के चलते हालात बिगड़ने लगे हैं. जिसे देखते हुए संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार दोपहर को तो ऐसे हालात हो गए कि संगम स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को देख कंट्रोल रूम को सूचित करना पड़ा.
श्रद्धालुओं का जनसैलाब
5/12
स्टेशन हो गंगा घाट हो या कोई सड़क रह जगह श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. आस्था इतनी कि अलग अलग प्रदेश से आए श्रद्धालुओं के चेहरे पर श्रद्धा के चलते कड़ी मशक्कत के बाद भी शिकन नहीं है.
रेलवे स्टेशनों पर भीड़
6/12
गंगा गोमती एक्सप्रेस के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए लिए लोगों की काफी भीड़ है. व्यवस्था चरमरा रही है. मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद हैं,लेकिन भीड़ के आगे बेबस दिखाई दे रहे हैं.
कटनी में पुलिस ने कहा-मत जाइए
7/12
इतनी भीड़ है कि प्रयागराज में लोग सड़क पर ही ठहर से गए हैं. गाड़ियों में 10 से 15 घंटे तक बैठे रहे. लोग परेशान हैं और पुलिस की हिदायत है कि आगे नहीं जाएं. सड़कें गलियां, हाईवे जाम हैं. हालत ये है कि 300 किलोमीटर दूर कटनी में पुलिस को लाउड स्पीकर के जरिए कहना पड़ रहा है कि प्रयागराज मत जाइए.
सभी स्टेशन फुल
8/12
प्रयागराज के आसपास के जिलों जैसे, बनारस, कानपुर, फतेहपुर, कटनी, सतना और रीवा के स्टेशन फुल हैं. यात्रियों को स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है. इसके अलावा जिन लोगों का टिकट कन्फर्म हैं, उन लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि सेकेंड एसी और थर्ड एसी भी जनरल कोच बन गए हैं.
हनुमान मंदिर
9/12
महाकुंभ संगम क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ है. सुबह से ही लाखों की संख्या में लोगों ने अभी तक स्नान कर लिया है. यहां के प्रसिद्ध प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी संगम में स्नान के बाद मंदिर में दर्शन करने पहुंचेगी तो सुरक्षा के लिहाज से यहां से लोगों को हटाया गया.
पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूले
10/12
जाम से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. निजी वाहनों और बसों ने चक्का जाम जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. वाहनों को सीमावर्ती जिलों और दूसरे राज्यों की ओर डायवर्ट किया जा रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज की सीमा से लगने वाले जिलों के पुलिस प्रशासन ने भी कमान संभाली हुई है. वह जिले के बॉर्डर से लोगों को वापस जाने की अपील करते नजर आ रहे हैं.
9 हाईवे जाम में फंसे
11/12
महाकुंभ आने के लिए प्रमुख हाइवे 9 हैं, जो हजारों वाहनों से जाम हुए पड़े हैं. हालत बद से बदतर हो चुके हैं. 5 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे में पूरी हो रही है. हर घंटे हजारों वाहन वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, रीवां, जौनपुर, प्रतापगढ़ की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन को दिन में कई बार भदोही में लालानगर टोल प्लाजा को फ्री करना पडा. लोग कई किलोमीटर तक पैदल चल रहे हैं.रविवार को तो यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई.
प्रति घंटे में हजारों वाहन पहुंच रहे
12/12
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि टोल प्लाजा से मिले डाटा के आधार पर लखनऊ हाइवे से प्रयागराज आने वाले वाहनों की प्रति घंटा संख्या 1500 से 2000 हैं. इनके अलावा वाराणसी हाइवे से करीब 1500 वाहन, रीवां-चित्रकूट हाइवे की ओर से लगभग 2000 व्हीकल आ रहे हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.