Prayagraj Maha Kumbh Mela: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना की. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी परिवार संग स्नान किया. अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा और आस्था के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया. स्नान से पहले उन्होंने नारियल और पुष्प अर्पित किए तथा भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. स्नान के पश्चात राष्ट्रपति ने तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. इस दौरान संगम स्थल पर दुग्धाभिषेक, अक्षत, नैवेद्य, पुष्प और फल अर्पित किए तथा भी आरती उतारी.
प्रयागराज आगमन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. इस दौरानन उन्हें महाकुंभ आयोजन और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अपनी मां और पत्नी के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया और 'ज्ञान महाकुंभ' में भाग लिया। सीएम धामी ने संगम स्नान के अनुभव को अद्भुत करार दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज का 11वीं बार दौरा किया. इस दौरान राष्ट्रपति को महाकुंभ आयोजन और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी गई.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अपनी मां और पत्नी के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया और 'ज्ञान महाकुंभ' में भाग लिया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सांस्कृतिक राजदूत डॉ. आशुतोष मिश्रा और उनकी पत्नी श्वेता मिश्रा ने अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ भारत में मनाने का निर्णय लिया और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन व संगम में स्नान कर इसे यादगार बनाया.
महाकुंभ का आज 29वां दिन है. अब तक 43.66 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में भी जबरदस्त जाम देखने को मिल रहा है. इसको लेकर नड्डा ने BJP कार्यकर्ताओं से अपील किया है.
फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि आज किन्नर अखाड़े में मुझे लेकर विवाद हो रहा है. इसके चलते इस्तीफा दे रही हूं. मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी. गौरतलब है कि 24 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, जिसके बाद से विवाद उत्पन्न हो रहे थे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.