Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2594480
photoDetails0hindi

महाराजा एक लाख तो दरबारी 10 हजार में तैयार, महाकुंभ में ये आठ तरह के टेंट, जानें आपके लिए कौन सा परफेक्ट

13 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु और सैलानियों के पहुंचने की संभावना है. बड़ी संख्या में पहुचे रहे श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए संगम की रेती पर 10 लाख की क्षमता वाली टेंट सिटी भी तैयारी हो चुकी है.

टैंट सिटी में इतनी बल्लियां... जोड़ों तो अमेरिका पहुंच जाओ

1/10
टैंट सिटी में इतनी बल्लियां... जोड़ों तो अमेरिका पहुंच जाओ

संगम की रेती पर टेंट सिटी लगाने वाले ठेकेदारों से मिली जानकारी के अनुसार टैंट सिटी 4 हजार हैक्टेयर में बनी है और इसे बनाने में 68 लाख बल्लियां इस्तेमाल की गई हैं जिन्हें अगर लंबाई में जोड़ लिया जाए तो संगम से अमेरिका तक की दूरी से भी डेढ़ गुना ज्यादा है. वहीं टेंट बनाने के लिए करीब 100 कि.मी. लंबा कुल कपड़ा लगा है. टेंट सिटी बनाने की जिम्मेदारी कुल 10 वेंडर्स को दी गई है. जिसमें सबसे ज्यादा ठेके 9 ठेके लल्लू जी एंड संस के पास हैं. जबकि 10वां ठेका हरिद्वार के वृंदावन टेंट हाउस को दिया गया है. आईइये आपको बताते हैं महाकुंभ कितने प्रकार के टेंट लगे हैं और उनकी खूबियां क्या-क्या हैं. 

 

महाराजा टेंट

2/10
महाराजा टेंट

वाईआईपी कैटेगरी का ये टैंट प्लाई से बनता है, 20 लंबे और चौड़े इस टेंट को बनाने में एक लाख रुपये खर्चा आता है. इसमें हवा तक पास नहीं हो पाती है. इस टैंट में अखाड़ों के आचार्य, महामंडलेश्वर और बड़े प्रशासनिक अफसर ठहरते हैं. 

पकौड़ा टेंट

3/10
पकौड़ा टेंट

ये टेंट फ्लोर प्लाई और प्लास्टिक से बनता है. इसकी खासियत यह कि चाहें कितनी भी तेज बारिश हो इसमें बारिश की एक बूंद तक नहीं टपकती है. और अगर ठीक से कवर कर दिया जाए तो हवा भी नहीं आती है. 

स्विस कॉटेज

4/10
स्विस कॉटेज

जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर है ये विदेशी मेहमानों को खूब भाता है. यह प्लास्टिक का होता है और मैटिंग में शानदार कालीन लगी होती है. 20 बाई 20 का ये टेंट करीब 30 हजार की लागत से बनता है. अखाड़ों के श्रीमहंत, महंत और महामंडलेश्वर ऐसे ही टेंटों में ठहरते हैं. 

 

ईपी टेंट

5/10
ईपी टेंट

ईपी टेंट देखने में तो स्वीस कॉटेज जैसा ही दिखता है. लेकिन इसमें मोटा कपड़ा और थोड़ी हल्की मैटिंग का इस्तेमाल होता है. इसमें राजपत्रित अफसर और मुख्य संत ठहरते हैं. 

फैमिली टेंट

6/10
फैमिली टेंट

जैसा कि इसके नाम से जाहिर है यह साधारण परिवारों के लिए परफेक्ट है इसमें 8-10 लोग आराम से ठहर सकते हैं. लेकिन यह कथा प्रवचन के लिए भी खूब इस्तेमाल होता है.  इसकी लागत 10 हजार रुपये आती है. 

स्टोर टेंट

7/10
स्टोर टेंट

यह टेंट कपड़े का बना होता है जिसमें नीचे दरी बिछी होती है. इसमें फैमिली टेंट की अपेक्षा 15-20 लोग ठहर सकते हैं. 

दरबारी टेंट

8/10
दरबारी टेंट

दरबारी टेंट की लागत बस 7-8 हजार रुपये आती है इसका कपड़ा दूसरे टेंटों के मुकाबल हल्की क्वालिटी का होता है. लेकिन इसमें 15-20 चारपाई या पलंग आ जाते हैं. 

छोलदारी

9/10
छोलदारी

यह टेंट उन श्रद्धालुओं के लिए ठीक है जो स्नान करके ही लौट जाते हैं यह सबसे छोटा होता है, इसकी लागत भी ज्यादा नहीं होती है. 

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.