Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को होटल, टेंट और कॉटेज आदि उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ये लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर महाकुंभ के लिए होटल, टैंट और कॉटेज की बुकिंग ले रहे थे.
Trending Photos
Prayagraj News: अगर आप प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने की योजना बना रहे हैं और आप वहां रुकने के लिए टेट सिटी में टेंट, होटल या कॉटेज आदि की बुकिंग के लिए वेबाइट्स सर्च कर रहे हैं तो सावधान ! कहीं आप ठगी का शिकार न हो जाना. महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच साइबर अपराधियों ने होटल, लॉज, टेंट या कॉटेज आदि की बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट्स का जाल श्रद्धालुओं को ठगने के लिए इंटरनेट पर फैला दिया है. शुक्रवार को प्रयागराज के साइबर थाने की पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन लैपटॉप, छह मोबाइल और छह एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला कि ये अपराधी महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट्स बनाकर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे थे.
फर्जी वेबसाइट्स और ठगी का तरीका
गिरोह ने महाकुंभ में कॉटेज, होटल, टेंट सिटी, लॉज आदि की बुकिंग के नाम पर आकर्षक ऑफर देकर लोगों को फंसाने का काम किया. ये लोग फर्जी वेबसाइट्स बनाकर सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार कर रहे थे। श्रद्धालुओं को सस्ती और आकर्षक बुकिंग का लालच देकर ठगी की जाती थी। इनके पास महाकुंभ से जुड़ी कई फर्जी वेबसाइट्स थीं, जो असली वेबसाइट्स जैसी दिखती थीं.
गिरफ्तार किए गए अपराधी
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में पंकज कुमार (निवासी: चोरसुआ, गिरियक, नालंदा, बिहार), यश चौबे (निवासी: मुरीदपुर, चौबेपुर, वाराणसी), अंकित कुमार गुप्ता (निवासी: छीतमपुर कादीपुर, चौबेपुर, वाराणसी) और अमन कुमार (निवासी: लसड़ा खुर्द, ठेकमा, बरदह, आजमगढ़) शामिल हैं.
पुलिस की कार्रवाई और आगे की योजना
गुरुवार देर रात इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि ये अपराधी महाकुंभ के नाम पर भोले-भाले श्रद्धालुओं को सस्ते बुकिंग ऑफर देकर ठगते थे. श्रद्धालुओं को ठहरने, वीआईपी स्नान, और दर्शन जैसी सेवाओं का लालच देकर जाल में फंसाया जाता था.
फर्जी वेबसाइट्स की सूची
- www.kumbhcottagebooking.com
- reservation@kumbhcottagebooking.com
- https://mahakumbhcottagesreservation.org/
- https://jainmandiranddharamshala.in/
- https://kumbdarshan.com/
- https://mahakumbhfestival.com/
- www.mahakumbhcottagebooking.org
- www.mahakumbhtentbooking.org
- www.mahakumbhtentreservation.com
साइबर पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बुकिंग करते समय आधिकारिक वेबसाइट्स का ही उपयोग करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज 23 शहरों से 60 विमानों की आवाजाही, महाकुंभ के लिए किए गए विशेष इंतजाम
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में मोर्चा संभालेंगे 10 लाख डिजिटल योद्धा, साइबर अपराध के खिलाफ बनेंगे दीवार