UP Roadways Special Bus Service: महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर बसों और शटल बसों का संचालन करने की योजना बनाई है. महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही विभिन्न रूटों पर सुगम यात्रा के लिए अस्थायी बस अड्डे और पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7000 स्पेशल बसें और 550 शटल बसें संचालित करेगा.
महाकुंभ के दौरान हर 30 सेकेंड में एक बस
UPSRTC के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के मुताबिक इन बसों का संचालन प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से होगा. पूर्वाचल के तीर्थयात्रियों के लिए छोटे कस्बों से संगम तक बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
महिलाओं और बुजुर्गो के लिए विशेष सुविधाएं
महिला और बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं. मेला तीन चरणों में होगा, जिसके तहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक मुख्य स्नान पर्व आयोजित किए जाएंगे. इसके दौरान 6800 साधारण बसें और 200 वातानुकूलित बसें चलेंगी.
550 शटल बसें
संगम तट और आसपास के मुख्य स्थलों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 550 शटल बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें स्थायी और अस्थायी बस स्टेशनों से भारद्वाज पार्क और अन्य मुख्य स्थानों तक यात्रियों को ले जाएंगी.
अस्थायी बस अड्डों की व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान अधिक भीड़ को संभालने के लिए शहर के बाहर 8 अस्थायी बस स्टेशन बनाए जाएंगे, जैसे झूसी, दुर्जनपुर, नेहरू पार्क, और बेला कछार. इनसे विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन सुनिश्चित होगा.
बस रूट की जानकारी
झूसी बस स्टेशन: आज़मगढ़, गोरखपुर, बलिया जैसे रूट
दुर्जनपुर बस स्टेशन: झूसी के विकल्प के रूप में
नेहरू पार्क: कानपुर और कौशांबी
बेला कछार: लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या (फैज़ाबाद)
सरस्वती हाइटेक सिटी: मिर्जापुर, शक्तिनगर
लैप्रोसी मिशन: चित्रकूट, रीवा
इस भव्य योजना का उद्देश्य महाकुंभ को श्रद्धालुओं के लिए यादगार और सुगम बनाना है.
इसे भी पढे़:
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 11 साल पहले घटी घटना से सतर्क सरकार, तीसरी आंख से रखेगी हर अनहोनी पर नजर
कुंभ की पहचान कहे जाने वाले नागा साधुओं की उत्पत्ति कैसे हुई?
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbha 2025 News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.