Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2472515
photoDetails0hindi

Bahraich Violence News: कौशांबी-कुशीनगर से बहराइच तक, नवरात्रि-दुर्गा पूजा के 10 दिनों में यूपी को किसने रची दंगों में झोंकने की साजिश

Bahraich Murti Visarjan Vivad: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दंगा-तनातनी-आगजनी हुई लेकिन इससे कुछ दिन पहले भी यूपी के कई और शहरों में उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद के मामसे सामने आए.

7 अक्टूबर कुशीनगर

1/9
7 अक्टूबर कुशीनगर

यूपी के कुशीनगर जिले में मां दुर्गा का प्रतिमा ले जाते समय पथराव की खबर सामने आई जिसमें कई लोग घायल हुए और मां दुर्गा का प्रतिमा भी छतिग्रस्त कर दिया गया. मामला कुशीनगर के पडरौना नगर पालिका अंतर्गत छावनी नगर का है जहां पर मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने मामले को काबू में किया. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ केस दर्ज किया.

श्रद्धालुओं पर पत्थर बरसाए गए

2/9
श्रद्धालुओं पर पत्थर बरसाए गए

श्रद्धालु पडरौना से मां दुर्गा का प्रतिमा लेकर अपने गांव गनेशी पट्टी और भिसवा लाला जा रहे थे इसी समय छावनी में कुछ लोगों ने छत और घरों से मां दुर्गा की प्रतिमा और श्रद्धालुओं पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. लोग घायल हुए और प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हुई जिसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. हालांकि पुलिस ने मामला संभाला.

कौशांबी में बवाल

3/9
कौशांबी में बवाल

यूपी के कौशाम्बी जिले में 12 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान गुलाल उड़ाने को लेकर दो समुदायों आपस में भिड़ गए. मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव में घटना में हुई झड़प देखते ही देखते विवाद में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. सूचना के बाद डीएम और एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए और मामले को काबू में किया.

मूर्ति विसर्जन

4/9
 मूर्ति विसर्जन

दरअसल, मूर्ति विसर्जन करने के लिए दुर्गा प्रतिमा लेकर निकले लोग गांव में भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों पर इमामबाड़ा पर गुलाल उड़ाने का आरोप लगा. इसका विरोध करते हुए दूसरे समुदाय के लोगों ने हंगामा किया फिर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई. कई लोग घायल हुए और फिर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी भी हुई. मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात करनी पड़ी.  

 

10 अक्टूबर गोंडा- मुस्लिम समुदाय पर पत्थरबाजी का आरोप

5/9
10 अक्टूबर गोंडा- मुस्लिम समुदाय पर पत्थरबाजी का आरोप

गोंडा में दशहरा पर देर शाम गोंडा शहर के एक इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गए. नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बड़गांव में नूरामल मंदिर से आगे तकिया मस्जिद और घोसियाना मोहल्ले करीब पत्थरबाजी शुरू हो गई जिससे हालात बिल्कुल खराब हो गए. सूचना मिलते ही इलाके मौके पर पुलिस बल और पीएसी के जवानों तैनात किए गए.

तीन मंजिला घरों से पत्थरबाजी

6/9
तीन मंजिला घरों से पत्थरबाजी

दरअसल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मस्जिद के आसपास वाले दो और तीन मंजिला घरों से पत्थरबाजी करने का श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया और इसका विरोध किया इसके लिए प्रदर्शन और हो हल्ला शुरू कर दिया. कंट्रोल रूम से संदेश मिलते ही एसपी विनीत जायसवाल मौके पर खुद पहुंच गये और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की.

गाजियाबाद

7/9
गाजियाबाद

बीती 29 सितंबर को यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तक थमा है. इसके विरोध में रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया जाना था पर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. महापंचायत को लेकर जुटे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इस मामले को लेकर गाजियाबाद में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो.

150 लोगों पर एफआईआर दर्ज

8/9
150 लोगों पर एफआईआर दर्ज

डासना देवी मंदिर के पास बीते 4 अक्टूबर, शुक्रवार देर रात तो हालात ऐसे हो गए कि भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस ने मौके से 150 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. वेव सिटी थाने में डासना चौकी इंचार्ज भानू की शिकायत पर सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

सहारनपुर में पुलिस पर पथराव मामले में 13 गिरफ्तार

9/9
सहारनपुर में पुलिस पर पथराव मामले में 13 गिरफ्तार

गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के बयान का विवाद सहानपुर जा पहुंचा जहां पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विरोध ज्ञापन देने के दौरान पुलिस पर पथराव का आरोप लगा और इस मामले में बड़ी कार्रवाई भी की गई. सहारनपुर के शेखपुरा कदीम गांव में हुई इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि पुलिस को निशाना बनाकर पथराव किया गया जिसमें कई पुलिस गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हमलावर भीड़ को काबू में करने की कोशिश करते रहे. पुलिस ने फिर हल्के बल प्रयोग से उन्हें खदेड़ दिया था.