UP Lok Sabha Chunav Result 2024 : लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में अनुभवी उम्मीवार आगे चल रहे हैं.
Trending Photos
UP Lok Sabha Chunav Result 2024 : लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी के कई कद्दावर आगे चल रहे हैं. नौसिखियों पर अनुभवी उम्मीदवार भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. राजनाथ सिंह से लेकर लल्लू सिंह तक आगे चल रहे हैं. लगातार दो बार चुनाव जीत चुके ये दिग्गज तीसरी बार हैट्रिक लगाने जा रहे हैं.
राजनाथ सिंह
बीजेपी के वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़े थे. बीजेपी ने सुरक्षित सीट लखनऊ से उन्हें लड़ाया था. बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के सामने सपा ने रविदास मेहरोत्रा को उतारा था. बसपा ने सरवर मलिक चुनाव को टिकट दिया था. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से सांसद चुने गए और देश के गृह मंत्री बने. 2019 में भी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की और देश के रक्षा मंत्री बने. राजनाथ सिंह ने 2000 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपना दायित्व निभाया था.
जगदंबिका पाल
बीजेपी ने डुमरियागंज लोकसभा सीट से जगदंबिका पाल को उतारा था. जगदंबिका पाल डुमरियागंज से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. 2014 से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए और मोदी लहर में यहां से जीत दर्ज की थी. 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है जिसके बाद उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई.
हेमा मालिनी
बीजेपी ने हेमा मालिनी को मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया था. 75 वर्षीय हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ीं. इससे पहले वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस ने मुकेश धनगर को प्रत्याशी बनाया था. वहीं, बसपा ने जाट समाज के सुरेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. वह पूर्व आइआरएस अधिकारी रह चुके हैं.
अरुण गोविल
रामायण के राम से मशहूर अरुण गोविल पश्चिमी यूपी की सबसे हॉट सीट मेरठ से चुनाव लड़ा. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में इस सीट से राजेंद्र अग्रवाल को उतारा था. इस बार अरुण गोविल को टिकट दिया था. अरुण गोविल के सामने सपा ने सुनीता वर्मा को टिकट दिया था. बसपा ने देवव्रत कुमार त्यागाी को उतारा था.
साक्षी महाराज
बीजेपी ने साक्षी महाराज को तीसरी बार उन्नाव से टिकट दिया है. इससे पहले साक्षी महाराज 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. साक्षी महाराज बीजेपी के मुखर चेहरे रहे हैं. वह हिंदुत्व के मुद्दे पर आक्रामक बयान देने से लेकर विवादित मुद्दों पर बात करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कांग्रेस ने उनके सामने अनु टंडन को उतारा था. बसपा ने अशोक कुमार पांडेय को टिकट दिया था.
लल्लू सिंह
बीजेपी ने रामनगरी अयोध्या से लगातार तीसरी बार लल्लू सिंह को टिकट दिया है. लल्लू सिंह इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. साल 2014 के चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी मित्रसेन यादव को दो लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. वहीं, 2019 के चुनाव में लल्लू सिंह ने सपा के आनंद सेन यादव को करीब एक लाख वोटों से हराया था. इस बार 2024 के चुनाव में सपा ने लल्लू सिंह के सामने 9 बार के विधायक अवधेश प्रसाद को उतारा था. बसपा ने सच्चिदानंद पांडेय को उतारा था.