Jaya Prada In Rampur: सपा में आजन खां ने ही जया प्रदा की एंट्री करवाई और अब दोनों के बीच की अदावत चर्चा का विषय होती है. दोनों के बीच दूरियां समय के साथ और गहरी होती जा रही हैं. (Jaya Prada Movies, Photos, Videos, News, Biography)
2004 में जया प्रदा की सपा में हुई एंट्री (Jaya Prada Birthday)
जया प्रदा तेलगु देशम पार्टी यानी TDP के साथ 2004 तक बनी रही फिर उसी साल उन्होंने उत्तर प्रदेश का रूख किया यानी 2004 में ही सपा में जया प्रदा का आगमन हुआ. रामपुर से लोकसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा जिसमें 85 हजार वोट से उनकी जीत हुई.
कहते हैं कि आजम खान ने न सिर्फ सपा में जया का प्रवेश बल्कि चुनाव जीतने में पूरी मदद की थी. दरअसल, रामपुर शुरुआत से आजम खान के गढ़ के रूप में पहचाना जाता है.
कुछ सालों तक आजम खान और जया प्रदा के बीच रिश्ते सामान्य थे, तल्खियां तब आने लगी जब जया समाजवादी पार्टी के जानेमाने नेता अमर सिंह गुट में चली गई. 2009 में फिर सपा ने उन्हें टिकट गिया और इस समय उनके लिए चुनाव कुछ अलग रहा.
दरअसल, साल 2004 में आजम जया के लिए वोट मांगते थे और 2009 आते आते उन्हीं के खिलाफ प्रचार करने लगे. वैसे सपा ने जब आजम खान को पार्टी से बाहर कि तब भी जया की जीत हुई. इस बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नूरबानों को मात दी थी.
सपा से जब 2014 में टिकट नहीं मिल पाया तो राष्ट्रीय लोक दल यानी RLD की जया प्रदा ने सदस्यता ले ली. बिजनौर से चुनाव लड़कर हार गई और फिर 2019 जया प्रदा ने BJP की सदस्यता ले ली.
इस बार वो रामपुर से चुनावी मैदान में उतरी जहां उनके सामने आजम खान खड़े थे. इसी दौरान की बात है जब दोनों में तीखी जुबानी जंग चल पड़ी थी. 2019 में लोकसभा का चुनाव जीतने पर आजम खान के स्वागत में कटघर क्षेत्र में सम्मान सभा रखी गई थी.
आरोप है कि सभा में जया प्रदा पर आजम खान, सांसद डॉ. एसटी हसन समेत कई सपा नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी. मुरादाबाद में जया प्रदा को आजम खान ने नाचने वाली तक कहा और कई अन्य अपशब्द भी कहे. इस मामले को लेकर कटघर थाने में आजम खान समेत समेत सात अन्य नेताओं के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज किया गया था. फिलहाल, आजम खान कई दूसरे मामलों में जेल में हैं.
पिछले साल यानी 2023 में ही जया प्रदा ने कहा था कि आजम खान का खेल अब खत्म हो चुका है. पापों की सजा अब भुगतनी ही होगी. महिलाओं का सम्मान नहीं करना सबसे बड़ा पाप है. (Jaya Prada Age, Caste, Husband, Children, Family)