Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2642235
photoDetails0hindi

लखनऊ के विकास को ग्रीन कॉरिडोर से लगेंगे चार चांद, बेंगलुरु-गुरुग्राम के IT सिटी को देगा टक्कर

जल्द ही एक नया लखनऊ नजर आने वाला है.  ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण से आईआईएम रोड, निशांत गंज, वृंदावन योजना सेक्टर 15 आईटी सिटी समेत कई इलाकों विकास को पंख लग जाएंगे.

ग्रीन कॉरिडोर के दूसरे चरण का तेजी से निर्माण

1/10
ग्रीन कॉरिडोर के दूसरे चरण का तेजी से निर्माण

लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के दूसरे चरण का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इसके पूरा होने पर आईआईएम रोड से समतामूलक चौराहे तक वाहन बिना किसी रुकावट के तेजी से गुजर सकेंगे.

आवास आयुक्त ने किया निरीक्षण

2/10
आवास आयुक्त ने किया निरीक्षण

आवास आयुक्त ने ग्रीन कॉरिडोर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई, जिस पर उन्होंने एलडीए अधिकारियों की सराहना की. 

पहले चरण के तहत कई परियोजनाएं पूरी

3/10
पहले चरण के तहत कई परियोजनाएं पूरी

पहले चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल तक बंधा चौड़ीकरण, 4-लेन सड़क और गऊ घाट ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है. इससे इस मार्ग पर ट्रैफिक का प्रवाह बेहतर हुआ है.

फ्लाईओवर और ब्रिज का निर्माण जारी

4/10
फ्लाईओवर और ब्रिज का निर्माण जारी

पक्का पुल से डालीगंज तक 1.8 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 210 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसका लगभग 30% काम पूरा हो चुका है, जिससे शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

हनुमान सेतु पर नए ब्रिज का निर्माण

5/10
हनुमान सेतु पर नए ब्रिज का निर्माण

हनुमान सेतु पर 27 करोड़ रुपये की लागत से 240 मीटर लंबे 2-लेन ब्रिज का निर्माण 50% पूरा हो चुका है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और आवागमन आसान बनेगा.  

निशातगंज में 4-लेन ब्रिज का निर्माण

6/10
निशातगंज में 4-लेन ब्रिज का निर्माण

निशातगंज में 49 करोड़ रुपये की लागत से 210 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज का निर्माण कार्य जारी है. इसका 65% काम पूरा हो गया है, जिससे यातायात में और सुधार आएगा.   

कुकरैल पुल और बैकुंठ धाम के बीच नया ब्रिज

7/10
कुकरैल पुल और बैकुंठ धाम के बीच नया ब्रिज

कुकरैल नदी पर 50 करोड़ रुपये की लागत से 240 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज का 60% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, कुकरैल पुल से बैकुंठ धाम तक 330 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.

निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश

8/10
निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश

आवास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों को तय समय में पूरा किया जाए. इससे शहरवासियों को जल्द ही इन नए मार्गों का लाभ मिल सकेगा.

आईटी सिटी के विस्तार पर जोर

9/10
आईटी सिटी के विस्तार पर जोर

लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर-15 में आईटी सिटी के विस्तार पर भी काम किया जा रहा है. यह क्षेत्र भविष्य में तकनीकी और व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

डेडलाइन के साथ क्वालिटी निर्माण पर जोर

10/10
डेडलाइन के साथ क्वालिटी निर्माण पर जोर

आवास आयुक्त ने विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.  साथ ही, अधिकारियों से भविष्य की योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई.