Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2655281
photoDetails0hindi

लखनऊ मेट्रो फेज 2 पर बजट में बरसा पैसा, चारबाग से बसंत कुंज तक 12 नए स्टेशन, रफ्तार पड़ेगा काम

लखनऊ वालों के गुड न्यूज है. आने वाले दिनों में यहां के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. मेट्रो के विस्तार को लेकर बजट में योगी सरकार ने पिटारा खोला है. बजट में 100 करोड़ रुपये लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए मिले हैं.

बजट में बड़ा ऐलान

1/10
बजट में बड़ा ऐलान

लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए बजट में योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. बजट में 100 करोड़ रुपये लखनऊ मेट्रो के विस्तार के लिए मिले हैं.

 

कब तक शुरू होगा काम?

2/10
कब तक शुरू होगा काम?

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही लखनऊ में मेट्रो के फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू करेगा. केंद्र सरकार की सहमति का इंतजार किया जा रह है. दूसरे फेज का निर्माण कार्य तीन महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद है.

चारबाग से बसंत कुंज तक दौड़ेगी

3/10
चारबाग से बसंत कुंज तक दौड़ेगी

मेट्रो के सेकंड फेज निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो फर्राटा भरती हुई नजर आएगी.  बजट में पैसा मिलने के बाद काम और रफ्तार पकड़ेगा.

डीपीआर को मंजूरी

4/10
डीपीआर को मंजूरी

लखनऊ फेज टू के निर्माण के डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को सरकार की हरी झंडी मिल चुकी है. अब इसका अध्ययन किया जा रहा है.

लखनऊ मेट्रो विस्तार में 12 स्टेशन

5/10
लखनऊ मेट्रो विस्तार में 12 स्टेशन

लखनऊ मेट्रो फेज टू में कुल 12 स्टेशन होंगे, कुल 11.2 किलोमीटर की दूरी सभी स्टेशन तय करेंगे. इनमें 6.1 किलोमीटर में 7 अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे जबकि 5 एलिवेटेड स्टेशन 4.3 किलोमीटर के होंगे.

यहां से गुजरेगी मेट्रो

6/10
यहां से गुजरेगी मेट्रो

फेज-2  में विस्तार के बाद पुराने लखनऊ के लोग भी मेट्रो से सफर कर सकेंगे. लखनऊ मेट्रो अमीनाबाद और पांडेगंज जैसी आबादी वाले इलाकों से होकर जाएगी.

यहां बनेंगे अंडर ग्राउंड स्टेशन

7/10
यहां बनेंगे अंडर ग्राउंड स्टेशन

चारबाग, गौतम बुध मार्ग, इलाहाबाद पंदेगंज सिटी, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा और निवासगंज स्टेशन अंडरग्राउंड बनाए जाएंगे.

 

यहां होगा एलिवेटर ट्रैक

8/10
यहां होगा एलिवेटर ट्रैक

इसके बाद ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसा बाग और बसंत कुंज में एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे. बसंत कुंज में मेट्रो डिपो भी बनेगा.

 

यहां चल रही मेट्रो

9/10
यहां चल रही मेट्रो

बता दें कि अभी लखनऊ मेट्रो पहले फेज में यरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक चल रही है. इसकी कुल दूरी 22.87 किलोमीटर है. दोनों फेज मिलाकर मेट्रो करीब 34 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.