Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2634406
photoDetails0hindi

UP Excise Policy: एक ही मॉडल शॉप में अंग्रेजी-देसी शराब और बीयर बिकेगी, बार जैसी बैठकर पीने का इंतजाम, यूपी में पियक्कड़ों की मौज

UP Cabinet Decision 2025: उत्तर प्रदेश  कैबिनेट ने आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है. नयी नीति के तहत अब राज्य में शराब की सभी दुकानों के व्यवस्थापन का काम ई-लॉटरी के जरिये किया जाएगा. यही नहीं एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रदेश के रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर अंग्रेजी शराब की शॉप खोली जाएंगी.

आबकारी नीति को मिली मंजूरी

1/10
आबकारी नीति को मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है. नयी नीति के तहत अब राज्य में शराब की सभी दुकानों के व्यवस्थापन का काम ई-लॉटरी के जरिये किया जाएगा.

 

New Excise Policy को मिली मंजूरी

2/10
New Excise Policy को मिली मंजूरी

एयरपोर्ट की तरह ही अब अंग्रेजी शराब की दुकानों को यूपी के रेलवे स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों पर खोला जाएगा. कैबिनेट ने प्रीमियम ब्रांड की रिटेल शॉप को खोलने की मंजूरी दी है. हालंकि सक्षम स्थर से अनापत्ति मिलने के बाद ही प्रीमियम रिटेल दुकानों को खोला जा सकेगा.

 

शराब की दुकानों की ई-लॉटरी

3/10
शराब की दुकानों की ई-लॉटरी

इस नीति में सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया है कि इस साल ई-लॉटरी के जरिए प्रदेश की सभी देसी मदिरा की दुकानों, कंपोजिट दुकानों, मॉडल शॉप्स और भांग की दुकानों को आवंटित की जाएंगी.

वाइन शॉप में एक बार ही आवेदन का मौका

4/10
वाइन शॉप में एक बार ही आवेदन का मौका

लॉटरी व्यवस्था में एक आवेदक को सिर्फ एक ही बार आवेदन करने का मौका मिलेगा और प्रदेश में एक आवेदक को दो से ज्यादा दुकानें आवंटित नहीं की जाएंगी.

 

90 एमएम के पैक में भी विदेशी शराब

5/10
90 एमएम के पैक में भी विदेशी शराब

इस बार एक नई व्यवस्था के तहत रेगुलर श्रेणी की विदेशी शराब की 90 मिलीलीटर का पैक भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा प्रीमियम श्रेणी की विदेशी शराब के 60 मिलीलीटर और 90 मिलीलीटर के पैक भी उपलब्ध होंगे.

 

देसी शराब टेट्रा पैक में मिलेगी

6/10
देसी शराब टेट्रा पैक में मिलेगी

शीशे की बोतल में आने वाली देशी शराब को अब टेट्रा पैक में उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि टेट्रा पैक में मिलावट की सम्भावना ना के बराबर होती है.

शराब की दुकान खुलने का समय

7/10
शराब की दुकान खुलने का समय

इसके साथ-साथ यह भी निर्णय हुआ है कि शराब की दुकान के खुले रहने का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा. प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बुधवार शाम हुई कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस फैसले की जानकारी दी.

 

डिजिटल पेमेंट-CCTV अनिवार्य

8/10
डिजिटल पेमेंट-CCTV अनिवार्य

शराब की दुकानों में प्रत्येक फुटकर शॉप पर डिजिल पेमेंट और सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही देसी शराब की बोतल और टेट्रा पैक पर एमआरपी दर्ज होगी.

 

इनको ही मिलेगा लाइसेंस

9/10
इनको ही मिलेगा लाइसेंस

इसके अलावा शराब की दुकान का लाइसेंस उन लोगों को ही मिलेगा, जो तीन वर्ष से लगातार इनकम टैक्स अदा कर रहे होंगे. उन्हें अपना आयकर रिटर्न भी दाखिल करना होगा.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.