UPMSP Result 2024 Class 10th, 12th: मूल्यांकन व्यवस्था से संबंधित उप प्रधान परीक्षकों (डीएचई) के साथ ही परीक्षकों को हिदायत दी गई है. इसके मुताबिक जिस उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थी को अगर 90 फीसदी से ज्यादा या फिर शून्य अंक मिलते हैं तो ऐसी कॉपियों को रीचेक किया जाएगा. (UP Board Class 10th, 12th Result 2024)
Trending Photos
UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बीते 9 मार्च को समाप्त हो गई और अब मुल्यांकल (UP Board 10th, 12th Answer sheet Checking) की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 तारीख से शुरू किया जाएगा जिसे लेकिन लेकर एक निर्णय लिया गया है. दरअसल, अगर मुल्यांकन में किसी विषय में परीक्षार्थी को 90 प्रतिशत से ज्यादा व शून्य अंक प्राप्त होते हैं तो उपप्रधान परीक्षक दोबारा पुस्तिका की फिर से जांच कर उस पर सिग्नेचर करेगा. विज्ञान, गणित व बाकी की तकनीकी विषयों में प्रश्न का हल सही होने व मात्रक (यूनिट) न लिखे जाने या फिर गलत लिखे जाने पर आंशिक रूप से परीक्षार्थी के अंक काटे जाएंगे. दूसरी ओर प्रश्न के हर एक स्टेप्स अगर सही हुए तो व सिर्फ उत्तर गलत होने पर भी शून्य मार्किंग नहीं की जाएगी.
सख्ती से मॉनिटरिंग
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board 2024 Exams) 22 फरवरी 2024 को प्रारंभ होकर 9 मार्च को समाप्त हुई हैं. 16 मार्च से बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की करीब तीन करोड़ कॉपी का मूल्यांकन शुरू होगा. इस कार्य में करीब 1.5 लाख शिक्षक जुटेंगे. यूपी के जिन केद्रों पर मूल्यांकन किया जाएगा उनकी मॉनिटरिंग सख्ती से की जाएगी. इस काम को 13 दिन में पूरा किया जाएगा. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि 24 से 26 मार्च तक होली का अवकाश है. अगर रिजल्ट की बात करें तो इस संबंध में आधिकारिक अपडेट के लिए आपको UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि upmsp.edu.in है. इस पर समय-समय पर विजिट किया जा सकता है.
260 मूल्याकंन केंद्र
प्रदेश के 260 केंद्रों पर मूल्यांकन किया जाएगा. इसमें 131 हाई स्कूल व इंटर के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे भी 13 मूल्यांकन केंद्र हैं जिनमें भिन्न भिन्न सेक्शन में हाईस्कूल और इंटर दोनों पुस्तिकाओं का मुल्यांकन किया जाएगा. कुल 260 मूल्याकंन केंद्र में से 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और 83 राजकीय हैं. इस साल हाई स्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ पुस्तिकाएं हैं जिनका मुल्याकन होना है जिसके लिए 94,802 परीक्षकों होंगे. इंटर परीक्षा की कुल 1.25 करोड़ कॉपीयों को 52,295 परीक्षकों को नियुक्ति किया गया है.