Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में रथ यात्रा निकाली गई है. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने प्रयागराज में महाकुंभ में हुई घटना को लेकर बात की है.
Trending Photos
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में संवैधानिक रथ यात्रा निकाली गई है. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर कहा की कहीं ना कहीं कुछ जरूर हुआ होगा जिससे कि प्रबंधन में चूक रही. लोग अचानक आ गए होंगे और कहीं जाम की स्थिति हुई होगी यह जांच का विषय है और जो भी मामला सामने आएगा उसे सरकार देखेगी उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और जहां मौका मिले वहीं पर स्नान कर ले केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी खुद इस घटना की कमान संभाले हुए हैं और आगे ऐसी घटना न घटे उसके लिए सावधानी बरत रहे हैं वहीं उन्होंने यह भी कहां की भारतीय जनता पार्टी में कुछ लोग सपा और बसपा से ऐसे आ गए हैं जो भाजपा को बर्बाद कर रहे हैं 45 सीट उन्हीं की वजह से हारे हैं भाजपा ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएं.
प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद से जब इलाहाबाद महाकुंभ की घटना को लेकर सवाल किया गया
सवाल- इलाहाबाद में आज एक बड़ा हादसा हो गया है महाकुंभ के दौरान कई लोग मर गए हैं
जबाब- यह दुखद घटना है माननीय मुख्यमंत्री जी के खुद संज्ञान में लिया है मैं जनता से अपील करूंगा कि शांति से अफवाहों पर ध्यान ना दे जहां पर मौका मिले वहीं पर स्नान कर लें वहीं पर केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है इस घटना में दुखी है हम लोग सारे लोग हताहत है माननीय मुख्यमंत्री जी खुद इस कमान को सम्हाले हुए है आगे ऐसी घटना न घटे उसके लिए सावधानी बरत रहे हैं.
सवाल- अभी तक सरकार ने आंकड़ा नहीं जारी किया है
जबाब- देखिए इतना बड़ा प्रबंधन है दुनिया में इससे ज्यादा भीड़ कहीं नहीं होती होगी इतने बड़े प्रबंधन में जो भी हुआ है हम लोग उससे दुखी हैं और समय पर सरकार जो भी आंकड़ा होगा वह जारी करेगी.
सवाल- खबर आई है कि बिना पंचायतनामा पोस्टमार्टम के डेड बॉडी सौंपी जा रही है.
जबाब- खबरें क्या हो सकती है जो सच्चाई है वह सामने आएगी तो उसका जबाब देंगे.
सवाल- विपक्ष कह रहा है की वीवीआईपी व्यवस्था के कारण यह सारा हादसा हुआ तीन बजे रात में वीआईपी होता नहीं है वीआईपी नहीं बल्कि श्रद्धालुओं है लोगों की आस्था है और आस्था में यह घटना घटित हो गई
सवाल- किसकी लापरवाही है समय पर सब पता चलेगा उसके हिसाब से उस पर ब्यान दिया जा सकता है कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ जरूर हुआ होगा जिससे की प्रबंधन में चूक रही लोग अचानक आ गए होंगे अचानक कहीं जाम हुआ होगा उसकी वजह से कुछ लोग अफवाह फैला देते हैं वह जांच का विषय है जो भी आएगा उसे सरकार देखेगी
प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद से जब उनकी यात्रा को लेकर सवाल किया गया
सवाल- आज आप यात्रा पर स्वाभिमान यात्रा पर क्या उद्देश्य है क्या संदेश देना चाहते हैं
जवाब- सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक 200 निषाद बाहुल्य कश्यप बाहुल्य सीट हैं इसमें लगभग हम 70000 से अधिक 1 लाख वोट मेरा है संविधान में सबको अधिकार लिखा हुआ है वोट देने का अधिकार मानवाधिकार लेकिन जो कमजोर लोग हैं उन्हें अवसर प्रदान करने का भी अधिकार है अधिनियम में है संविधान में 341 लैदरमैन, वॉशरमैन, फिशरमैन उसमें लिखा हुआ है कि उनके बच्चे सरकारी पैसे से पढ़ेंगे ,सरकारी नौकरी करेंगे क्योंकि उसमें है कमजोर घोड़ा मजबूत घोड़ा एक जगह डाल लिया जाए मजबूत वाला सब चना खा जाएगा ,इसलिए संविधान में आरक्षण अधिनियम 341 उसमें लैडरमैन वॉशरमैन को भी मिल गया फिशरमैन फिसल गया क्योंकि उत्तर प्रदेश में 1994 में एक अलग अधिनियम जारी कर दिया की केवट,मल्लाह कहार ,कश्यप पिछड़ी है अब यह खायेगे खिचड़ी बर्बाद हो गए। जो मिला वह हक था तो मैंने आंदोलन किया 7 जून 2015 को तो आनन्में फानन में अधिनियम बदल दिया गया.