UP Air Pollution: सांस फूला सकता है यूपी का प्रदूषण, लखनऊ से गाजियाबाद तक AQI स्तर बढ़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2495611

UP Air Pollution: सांस फूला सकता है यूपी का प्रदूषण, लखनऊ से गाजियाबाद तक AQI स्तर बढ़ा

UP Air Pollution: यूपी के जिलों में हवा जहरीली हो गई है. वायु प्रदूषण का कहर लोगों को अपनी जद में ले रहे हा. प्रयागराज और वाराणसी में प्रदूषण का स्‍तर खराब श्रेणी तक पहुंच गया है.

poullution in diwali

UP Air Pollution: उत्‍तर प्रदेश के ज्यादतर जिलों में हवा जहरीली हो गई है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी के कई जिले में वायु प्रदूषण का कहर लोगों को अपनी जद में ले रहे हा. क्या गाजियाबाद, नोएडा, क्या मुरादाबाद और क्या लखनऊ प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. प्रयागराज और वाराणसी में प्रदूषण का स्‍तर खराब श्रेणी पर पहुंच गया है. 

कहां कितना एक्यूआई 
गाजियाबाद के इंदिरापुर में एक्यूआई 272
वसुंधरा में 283 एक्यूआई 
सुबह के वक्त- संजय नगर में 270 एक्यूआई 
नोएडा सेक्टर 116 में एक्यूआई 273
सेक्टर 125 नोएडा में 229 
नॉलेज पार्क-3 ग्रेटर नोएडा में 259 एक्यूआई रहा.

सीमापार के खेतों की आग 
दिल्‍ली एनसीआर के शहर गाजियाबाद और नोएडा में इससे निपटने के वैसे तो कई इंतजाम किए गए हैं लेकिन दिवाली पर पटाखों के बेतहाशा जलाए जाने की आशंका से हालत खराब होने का डर है. दिवाली पर पटाखों पर हालांकि सख्‍ती है. पराली जाने पर भी रोक लगाई हुई है. नोएडा और गाजियाबाद में यूपी सरकार ने खराब हवा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है जिसे लेकर काफी चर्चा हुई. सरकार ने कहा है कि सीमापार के खेतों की आग जहरीले धुए भेजे जा रहे हैं. 

राजधानी लखनऊ में प्रदूषण
राजधानी लखनऊ में प्रदूषण की बात करें तो आज हवा की क्वालिटी खराब दर्ज हुई है. सुबह से तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की और AQI 318 दर्ज हुआ जोकि सेहत के लिए हानिकारक है. पीएम 2.5 और पीएम 10 के गुण ज्यादा हैं. इसके कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही. सुबह के समय औसत AQI 179 रहा है. लालबाग, कुकरेल, केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर व बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी की ओर से प्रदूषण का स्तर मॉडरेट रहा है. इन इलाकों में अधिकतम AQI 192 दर्ज हुआ. वहीं, लखनऊ में सुबह से तेज धूप से लोगों को थोड़ी बहुत दिक्कत हो रही है. औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 179 दर्ज  किया गया है.

पटाखे जलाने पर पाबंदी
वायु प्रदूषण फैलाने वालों से उत्तर प्रदेश सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार ने सख्‍ती से निपटने के आदेश जारी कर दिए हैं. अफसरों को दिपावली पर पटाखों पर पाबंदी के भी निर्देश दिए हैं. पराली जलाने वालों के पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश है. यूपी में गाजियाबाद, नोएडा से लेकर मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और सहारनपुर समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्‍तर भी बढ़ा है.

और पढ़ें- Air Pollution in UP: मथुरा से ढाई गुना प्रदूषण गाजियाबाद में, नोएडा से लखनऊ तक यूपी के शहर जहरीली हवा से बेहाल 

Trending news