जानकारी के मुताबिक, अनुभव सिंह बस्सी का जन्म 9 जनवरी, 1991 को यूपी के मेरठ में हुआ था. अनुभव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ में स्नातक किया है. इसके बाद लंबे समय तक यूपीएसी की तैयारी की.
यूपीएससी की तैयारी करते समय ही अनुभव सिंह बस्सी ने कॉमेडी में किस्मत आजमाने की सोची. इसके बाद साल 2017 में बस्सी ने पहली बार स्टैंड-अप कॉमेडी में डेब्यू किया.
अनुभव सिंह बस्सी ने अपने पहले ही शो से लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद अनुभव सिंह बस्सी ने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया. जहां 3 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के इंस्टाग्राम पर भी उनकी 17 लाख से अधिक फॉलोअर्स है. अनुभव अपनी यूनीक स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं.
बॉलीवुड से पहले बस्सी अपना ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं. वह कई कॉमेडी सीरीज और शोज में नजर आए. उन्होंने नेटफ्लिक्स के एक शो को भी होस्ट किया था. यहां उन्होंने कपिल शर्मा का इंटरव्यू लिया था.
अनुभव सिंह बस्सी लग्जरी लाइफ जीने के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास खुद का लग्जरी घर, महंगी गाड़ी और बहुत कुछ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनुभव बस्सी की नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रुपये है.
इतना ही नहीं गोल्डन ग्लोरी अवॉर्ड्स की तरफ से अनुभव सिंह बस्सी को साल 2021 यूथ आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनुभव सिंह बस्सी हर महीने लगभग 21 लाख रुपये की कमाई करते हैं. 2023 में रणबीर सिंह और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से डेब्यू किया था.