Sambhal News: जुमे की नमाज को लेकर छावनी में तब्दील संभल, ड्रोन से चप्‍पे-चप्‍पे की निगरानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2535479

Sambhal News: जुमे की नमाज को लेकर छावनी में तब्दील संभल, ड्रोन से चप्‍पे-चप्‍पे की निगरानी

Sambhal Alert: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार के दिन हुए भयंकर हिंसा ने यूपी को हिला दिया और अब इस घटना के बाद आज पहली जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 

Sambhal violence update

Sambhal Alert: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को जो हुआ वो किसी से छिपा नहीं है. शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई जबरदस्त हिंसा और आगजनी ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. हालांकि अब हालात काबू में है और स्थिर है. हिंसा के बाद पहली बार जुमे की नमाज आज यानी शुक्रवार को अदा की जाएगी. पुलिस ने जुमे की नमाज से पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए मस्जिद के पास की जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया और एएसपी श्रीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने मार्केट एरिया में भी गश्त किया. 

संभल में हाई अलर्ट 
संभल में 5 किलोमीटर की हुई पुलिस की फुट पेट्रोलिंग में DM DIG, SP समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी शामिल रहे. संभल हिंसा के बाद जुम्मे की नमाज के साथ ही चंदौसी कोर्ट में सुनवाई को लेकर संभल पुलिस की बड़ी तैयारी की गई है. कुल मिलाकर संभल में हाई अलर्ट है. 

मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक
ध्यान दें कि रविवार को हुई हिंसा के बाद संभल की कई कई दुकानें तो पहली दफा खोली गई. एएसपी ने इस बारे में जानकारी दी कि हालात पूरी तरह से शांतिपूर्ण व सामान्य बने हुए हैं. जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि 'इलाके में पुलिस फोर्स को बड़ी तादाद तैनात कर दिया गया है और किसी भी तरह के हालात से हम निपटने को तैयार हैं. एसपी चंद्र ने जानकारी दी कि पुलिस व जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की है.

धारा 163 लागू 
सुबह से सम्भल और चंदौसी में 15 कंपनी PAC, 2 कंपनी RAF, 10 जिलों की पुलिस, महिला पुलिस की टीमें सभी संवेदनशील इलाकों में होंगी. ड्रोन कैमरों से इलाके में नजर रखी जाएगी और पुलिस CCTV कैमरों से नजर रखेगी. वहीं दूसरी ओर कई पुलिसकर्मियों को भी रिकॉर्डिंग वाले कैमरे के साथ तैनात किया जाएगा. संभल में धारा 163 लागू कर दिया गया है यानी 4 से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी होगी. संभल में इंटरनेट को बंद गखा जाएगा. 

50 से ज्यादा असामाजिक तत्व हिरासत में
जामा मस्जिद के बाहर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी सिर्फ मस्जिद मर्सर के अंदर ही नमाज की जाएगी. जामा मस्जिद के आसपास के लोग ही मस्जिद में नमाज पड़ सकेंगे. मस्जिद के सभी दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे जिससे कि कोई हथियार अंदर न लेकर जा सके. दंगा निरोधी दस्ते की टीम जामा मस्जिद के साथ ही कोर्ट के पास तैनात रहेंगे. मस्जिद के आसपास के घरों की छतों पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. ध्यान दें कि 50 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को हालांकि पुलिस ने जुम्मे की नामाज से पहले ही धर दबोचा है.

और पढ़ें- संभल में सुरमा-स्पेशल क्रीम बनी उपद्रवियों का हथियार! क्यों नाकाम रहे आंसू गैस के गोले 

और पढ़ें- संभल कभी थी संभलापुर, ऊंचे टीले पर था भव्य मंदिर... 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाले खुलासे 

Trending news